पटना: जिलाधिकारी के निर्देश पर पालीगंज प्रखंड कार्यालय प्रांगण में सामुदायिक किचन की व्यवस्था अंचलाधिकारी की देखरेख में जारी है. यहां हर एक दिन दो टाइम सैकड़ों लोगों को भोजन कराया जा रहा है.
सैकड़ों लोग खाते हैं खाना
सामुदायिक किचेन प्रभारी अंचल लिपिक अमन प्रकाश ने बताया कि 19 मई से जिलाधिकारी चन्द्र शेखर सिंह के निर्देश पर सामुदायिक किचन प्रखंड कार्यालय प्रांगण में चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया की सैकड़ों लोगों को खाना खिलाया जाता है. सोशल डिस्टेंसिंग के सवाल पर उन्होंने कहा कि बहुत हद तक सुधार है लेकिन इस पर और भी ध्यान दिया जाएगा.