पटना:भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य और पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह का कोरोना वायरस सेनिधन हो गया. पार्टी के वरिष्ठ नेता के निधन पर राज्य सचिव रामनरेश पांडे ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.
रामनरेश पांडे ने बताया कि रामचंद्र सिंह कोरोना संक्रमित थे और पिछले कई दिनों से बीमार थे. उनका इलाज गया के निजी अस्पताल में हो रहा था. इलाज के दौरान आज उनकी मृत्यु हो गई. उनका निधन पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है.