पटनाः विश्व योग दिवस पर राजधानी पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में आधे दर्जन से अधिक विधायक और एनडीए के नेता शामिल हुए. लेकिन तेज धूप के कारण वहां मौजूद आम जनता मैदान से बाहर जाते दिखाई दिए.
दरअसल, इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आसपास के लोग शामिल होने पहुंचे थे. जब योग कार्यक्रम शुरू हुआ था तो स्टेडियम में खचाखच लोग भरे थे. लेकिन तेज धूप के कारण कुछ देर में योग करने के बाद लोग मैदान से बाहर जाने लगे. धीरे-धीरे मैदान खाली होने लगा. लेकिन कड़ी धूप के बावजूद बिहार सरकार के मंत्री योग में मग्न दिखे.
धूप ने आम लोगों को योग करने से रोका NDA को कई नेता शामिल
बता दें सुबह 6 बजे से इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई. राज्यपाल लालजी टंडन ने इसका उद्घाटन किया और फिर नेताओं ने भाषण भी दिया. यहां कला संस्कृति और युवा मंत्री प्रमोद कुमार, जदयू मंत्री श्रवण कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और अंत में राज्यपाल लालजी टंडन ने भी लोगों को संबोधित किया.
देर से हुई योग की शुरुआत
बता दें कि नेताओं के भाषण के कारण योग शुरु करने में देरी हुई. जब लोगों ने योगा करना शुरु किया तब तक तेज धूप निकल चुकी थी. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हुई. तेज धूप के कारण धीरे-धीरे लोग मैदान से बाहर निकलने लगे. आलम ये था कि मैदान में अधिकांश लोग जा चुके थे और कुछ लोग थे भी तो योग नहीं कर रहे थे. लेकिन कई नेता योग करते नजर आए.
नहीं लग रही थी नेताओं को धूप
वहीं दूसरी ओर बिहार सरकार के मंत्री लगातार योग में मग्न दिखे. एक के बाद एक योग का आसन कर लोगों को जागरूक कर रहे थे. मंत्री इसलिए योग करते रहे क्योंकि मंच के सामने छांव था और इसके कारण मंत्रियों को धूप नहीं लग रही थी. योग में भाग लेने आई एक महिला ने बताया कि दूसरे लोगों को धूप लग रही थी इसलिए वो जल्दी बाहर चले गए. उन्होंने योग दिवस की तारीफ की.