पटना:राजधानी समेत पूरे बिहार में आलू और प्याज के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है, जिस वजह से आम इंसान को घर चलाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. विगत दिनों पहले जो आलू और प्याज के दाम 10 से 15 रुपये हुआ करता था, आज 40 से 50 रुपये पहुंच गया है.
पिछले साल जिस तरह से आम इंसान को प्याज के आंसू रोने पड़े थे, प्याज के दाम 100 रुपये के पार हो गया था, आज एक फिर दाम बढ़ने से लोग डरे हुए हैं.
'पहले लेते थे पसेरी में अब किलो से चला रहे काम'
राजधानी पटना के सब्जी विक्रेता राकेश कुमार की माने तो प्याज और आलू के दाम में लगातार वृद्धि हो रही है. प्याज एक्सपोर्ट देश के बाहर हो रहा है, जिस वजह से प्याज के दामों में इजाफा हो रहा है. पहले जहां ग्राहक प्याज और आलू पसेरी से लिया करते थे वह इस समय आधा किलो या 1 किलो लेकर काम चला रहे हैं. सब्जी विक्रेताओं की माने तो जमाखोरी की वजह से भी प्याज आलू के दाम में वृद्धि हो रही है, जब तक नया फसल बाजार में नहीं आएगा तब तक दामों में कमी नहीं होगी.
आलू-प्याज के दाम बढ़ने से आम लोग परेशान. लोगों पर आया है 30 से 35 परसेंट अतिरिक्त बोझ
राजधानी पटना के सब्जी मंडी में खरीदारी करने पहुंचे ग्राहकों की माने तो जिस तरह से पिछले साल आलू और प्याज के आंसू रोने पड़े थे. फिर से वैसे ही नौबत आन पड़ी है. आलू प्याज के साथ सब्जियों के दाम में हो रही वृद्धि के वजह से आम इंसान को घर चलाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. 30 से 35 परसेंट अतिरिक्त बोझ आन पड़ा है, जहां पहले लॉकडाउन के समय है 100 रुपये में झोला भर सब्जी ले जाया करते थे. वह इस डबल हो गया है. सब्जियों के दाम में कब तक गिरावट होगी यह कह पाना मुश्किल है.