बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: स्वतंत्रता दिवस समारोह में इस बार भी आमंत्रित नहीं किए गए आम लोग, ये है गाइडलाइन

स्वतंत्रता दिवस समारोह में इस बार भी आम लोगों को आमंत्रित नहीं किया गया है. मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की ओर से सभी प्रमुख सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, सभी प्रमंडलीय आयुक्त, सभी जिला अधिकारी को पत्र जारी किया गया है.

स्वतंत्रता दिवस समारोह में आम लोगों को नहीं किया गया आमंत्रित
स्वतंत्रता दिवस समारोह में आम लोगों को नहीं किया गया आमंत्रित

By

Published : Jul 14, 2021, 3:44 PM IST

पटना: राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान (Gandhi Madan) में 15 अगस्त को होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह (independence day celebration) में इस बार भी आम लोगों को आमंत्रित नहीं किया गया है. ये लगातार दूसरा साल है जिसमें कोरोना (Corona) के कारण सरकार को यह फैसला लेना पड़ा है.

ये भी पढ़ें-Patna News: कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नेता को मिली जान से मारने की धमकी

मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से जारी गाइडलाइन में 14 तरह के दिशा-निर्देश दिए गए हैं. मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की ओर से सभी प्रमुख सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, सभी प्रमंडलीय आयुक्त, सभी जिला अधिकारी को पत्र जारी किया गया है. जिसमें स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन के संबंध में दिशा-निर्देश दिया गया है. कैबिनेट सचिवालय ने 14 प्रकार के निर्देश दिए हैं, इसमें विभिन्न माध्यमों से कार्यक्रमों को लाइव दिखाने के लिए भी कहा गया है.

ई-कार्ड के माध्यम से सभी महानुभावों को आमंत्रित करने का भी निर्देश दिया गया है. वहीं स्वतंत्रता दिवस समारोह में आम लोगों को आमंत्रित नहीं करने का निर्देश दिया गया है. स्वतंत्रता दिवस समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, सैनिटाइज की व्यवस्था करने सहित सभी गाइडलाइन को सख्ती से लागू करने का भी निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ें-पटना हाईकोर्ट में केंद्र और राज्य सरकार का जवाब: बांग्लादेश की 3 महिलाओं को वापस भेजने की औपचारिकताएं पूरी

आपको बता दें कि स्वतंत्रा दिवस समारोह में हर साल झांकियों का प्रदर्शन होता है. साथ ही कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होता है लेकिन कोरोना के कारण इस बार सीमित संख्या में झांकियां निकालने के निर्देश दिए गए हैं और सभी तरह के कार्यक्रम पर रोक लगा दी गई है.

झांकियों के प्रदर्शन के संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने विशेष तौर पर पत्र भी जारी किया है, जिसमें सात निश्चय के कार्यक्रम जल जीवन हरियाली, मध्य निषेध तथा बाल विवाह एवं दहेज के विरुद्ध सामाजिक संवादों से संबंधित विषयों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details