पटना:चार दिनों तक चलने वाले छठ व्रत (Chhath Puja 2021 In Bihar) की शुरूआत नहाय खाय (Nahay Khay) के साथ हो गई है. पटना के प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को हार्दिक शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा है कि श्रद्धा, भक्ति एवं आस्था के इस महान पर्व को लोग खुशी से मनायें और पूरी सतर्कता, सजगता व सावधानी से पूजा करें.
ये भी पढ़ें- Chhath Puja 2021: छठ पूजा में भोजपुरी गीत सुनते ही झूम उठते हैं बिहारी
आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने छठ घाटों और विभिन्न मार्गों पर तैनात दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी को पूरी तत्परता एवं सतर्कता के साथ ड्यूटी का निर्वहन करने का निर्देश दिया है. उन्होंने व्रतियों एवं श्रद्धालु भक्तों की सुरक्षा हेतु सक्रिय एवं तत्पर रहने को कहा. इसके साथ ही घाटों पर तैनात दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी घाटों पर भीड़ प्रबंधन हेतु प्रभावी कार्रवाई करें.