बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: छठ घाटों की तैयारी को लेकर कमिश्नर, डीएम और मेयर ने लिया जायजा - पटना डीएम कुमार रवि

दानापुर के नासरीगंज घाट से छठ घाटों की तैयारी का जायजा लेने सबसे पहले पटना के डीएम कुमार रवि, फिर कमिश्नर संजय अग्रवाल जहाज घाट पहुंचे. दोनों अधिकारियों के साथ दानापुर एसडीओ और तमाम अधिकारी मौजूद थे.

मेयर

By

Published : Oct 31, 2019, 7:43 AM IST

पटना: लोक आस्था का महापर्व छठ गुरुवार को नहाय खाय के साथ शुरू हो रहा है.नहाय खाय के साथ चार दिनों का अनुष्ठान शुरू होने वाला है. इसको लेकर जिले के सभी छठ घाट पूरी तरह से तैयार हैं या नहीं इसका जायजा लेने में पटना जिला प्रशासन बुधवार को पूरी तरह से मुस्तैद दिखा. खुद पटना के कमिश्नर संजय अग्रवाल और डीएम कुमार रवि के साथ पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू ने नौका यात्रा कर सभी घाटों की तैयारी का जायजा लिया.

दर्जनों घाटों का किया गया निरीक्षण
दानापुर के नासरीगंज घाट से छठ घाटों की तैयारी का जायजा लेने सबसे पहले पटना डीएम कुमार रवि, फिर कमिश्नर संजय अग्रवाल जहाज घाट पहुंचे. दोनों अधिकारियों के साथ दानापुर एसडीओ और तमाम अधिकारी और मौजूद थे.

डीएम कुमार रवि ने छठ घाटों का लिया जायजा

मेयर सीता साहू भी सभी पदाधिकारियों के साथ नासरीगंज घाट पहुंची. वहीं, सभी लोगों ने नाव पर सवार होकर नासरीगंज से पटना सिटी के गाय घाट तक दर्जनों घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान जहां-जहां कमियां दिखीं उन कमियों को दूर करने के कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए.

छठ घाटों की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन ने लिया जायजा

बैरिकेटडिंग पर विशेष ध्यान
कमिश्नर संजय अग्रवाल ने गुरुवार सुबह तक सभी घाटों पर सुरक्षा से लेकर लाइटिंग तक सभी व्यवस्था दुरुस्त कर लेने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि छठ व्रतियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसका जिला प्रशासन ने विशेष ध्यान रखा है. खासतौर पर गंगा में बढ़े पानी को देखते हुए बैरिकेडिंग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. सभी घाटों पर बैरिकेडिंग के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

कमिश्नर संजय अग्रवाल ने छठ घाटों का लिया जायजा

'सुरक्षित घाटों पर होगा छठ'
इस मौके पर मेयर सीता साहू ने बताया कि इस बार खतरनाक घाटों को चिन्हित कर वहां छठ नहीं कराए जाने का फैसला लिया गया है. अन्य सुरक्षित घाटों पर छठ व्रतियों की सुविधा को देखते हुए सभी तरह के इंतजाम किए गए हैं. जिसका जायजा लेने पूरा जिला प्रशासन निरीक्षण पर निकला है. ताकि छठ के पहले दिन तक सभी कुछ ठीक-ठाक कर लिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details