पटना:प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को सफल और सुचारु संचालन के लिए जिलाधिकारी और निर्वाचन विभाग के कई पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षात्मक बैठक की. आयुक्त ने निर्वाचक सूची के सतत अद्यतीकरण के दौरान प्राप्त आवेदनों का अविलंब निष्पादन करने का निर्देश सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को दिया. साथ ही इस कार्य की समीक्षा और मॉनिटरिंग करने का निर्देश जिला पदाधिकारी को दिया.
मूलभूत सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश
इस बैठक में कोरोना संक्रमण को देखते हुए अतिरिक्त मतदान केंद्र की संभावना को लेकर संपूर्ण प्रमंडल में ईवीएम वीवीपैट का आकलन करने, वज्रगृह और मतगणना केंद्र का चयन करने, मतदान कर्मियों का आकलन करने और वाहनों का आकलन कर प्रतिवेदित करने का निर्देश सभी जिलाधिकारी को दिया गया. आयुक्त ने सभी मतदान केंद्र भवनों का भौतिक सत्यापन करते हुए मूलभूत सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश सभी जिलाधिकारी को दिया. इसके अंतर्गत बिजली, पानी , शौचालय, शेड, रैंप आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.