बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना गांधी मैदान में पहुंचे कमिश्नर और SSP, रावण दहन स्थल का किया निरीक्षण

पटना में कोरोना काल के बाद इस बार धूमधाम से दुर्गा पूजा का आयोजन (Durga Puja Celebration in Patna) किया गया है. पटना गांधी मैदान में रावण दहन की तैयारियां जोरों पर है. मौके पर पटना प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि निरीक्षण करने पहुंचे. आगे पढ़ें पूरी खबर...

गांधीमैदान में दुर्गा पूजा
गांधीमैदान में दुर्गा पूजा

By

Published : Oct 1, 2022, 7:28 PM IST

पटना: राजधानी में संक्रमण काल के बाद एक बार फिर दुर्गा पूजा की धूम (Patna Durga Puja Celebration) देखने को मिल रही है. इस बार पूजा समितियों के द्वारा भव्य दुर्गा पूजा पंडालों का निर्माण करवाया गया है. पटना के गांधी मैदान में होने वाले रावण वध कार्यक्रम को लेकर पटना प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि निरीक्षण करने पहुंचे. दुर्गा पूजा के दौरान सुरक्षा संबंधित कई दिशा-निर्देश भी मौके पर मौजूद अधिकारियों को जारी किए.

पढ़ें-पटना: गांधी मैदान में 70 फीट के रावण का होगा वध, देखें VIDEO

लाखों में उमड़ सकती है भीड़: इस वर्ष दुर्गा पूजा और रावण वध देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ उमड़ने की संभावना जताई गई है. गांधी मैदान पहुंचकर कुमार रवि ने वहां चल रहे रावण वध की तैयारियों का जायजा लेने के साथ-साथ पटना प्रमंडलीय आयुक्त के द्वारा किए जा रहे बैठक में पटना जिला अधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह, पटना एसएसपी डॉ मानव जीत सिंह ढिल्लों और कई विभाग के अधिकारियों के साथ बातचीत की है.

"रावण वध कार्यक्रम को लेकर गांधी मैदान और उसके बाहर मुकम्मल सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी कर ली गई है. एक अस्थाई थाने का निर्माण करवाने के साथ परिसर के अंदर मुकम्मल सीसीटीवी कैमरे लगाने के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, जिससे तीसरी निगाह से भी सुरक्षा की निगरानी की जाएगी. दशहरा रावण वध कार्यक्रम को 6 शिक्षकों में बांट दिया गया है, इसके साथ ही कई एजेंसियों को लगाकर मैदान की साफ-सफाई भी करवा ली जाएगी. पटना नगर निगम के अधिकारियों को गांधी मैदान और उसके आसपास पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने के आदेश भी जारी किए गए हैं."- कुमार रवि, पटना प्रमंडलीय आयुक्त


"दुर्गा पूजा के दौरान राजधानी पटना के आसपास और चौक चौराहों पर मुकम्मल तौर पर पटना पुलिस के जवानों को तैनात करने के साथ-साथ अलग से 11 क्यूआरटी की टीम को तैनात किया जाएगा. इसके साथ ही सभी पूजा पंडालों में अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया जाएगा. कुछ बड़े और प्रमुख पूजा पंडालों में पटना पुलिस की तरफ से भी सीसीटीवी कैमरे लगाने की व्यवस्था इस वर्ष की गई है. इसके अलावा पटना के कुछ प्रमुख पांच ऐसे पॉइंट को चिन्हित किया गया है जहां बाइकर का आतंक रहता है और इन स्थानों पर रात 8:00 बजे से लेकर सुबह 4:00 बजे तक पटना पुलिस बल के जवानों को तैनात किया जाएगा. बाइकर्स पर नियंत्रण करने और उनके बाइक को जबात करने की प्रक्रिया सप्तमी से शुरू कर दी जाएगी."-मानव जीत सिंह ढिल्लो, एसएसपी


पढ़ें-आयुक्त ने गांधी मैदान का निरीक्षण कर रावण वध की तैयारियों का लिया जायजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details