पटना: प्रमंडलीय आयुक्त पटना संजय कुमार अग्रवाल और आईजी पटना संजय सिंह ने डीएम, एसएसपी, एसपी ट्रैफिक, एसपी ग्रामीण सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान विधि व्यवस्था, बेहतर पेट्रोलिंग और बेहतर मॉनिटरिंग के लिए अधिकारियों से आवश्यक सुझाव और फीडबैक लिये गये. इस दौरान आयुक्त ने अधिकारियों को थाना प्रभारियों से समन्वय स्थापित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा.
साइबर सेल को मजबूत करने का सुझाव
पटना में अपराध की बदलती प्रकृति और अपराध में तकनीकी के प्रयोग को देखते हुए साइबर सेल को मजबूत करने का सुझाव दिया गया. इससे काफी हद तक पुलिस को अनुसंधान करने में सहूलियत होगी और अपराध पर अंकुश लग सकेगा. पेट्रोलिंग वाहन की तैनाती करने का निर्देश दिया गया. आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण स्थापित करने हेतु वाहन की पेट्रोलिंग व्यवस्था और मॉल एवं एपार्टमेंट में पार्किंग की व्यवस्था करने के सुझाव दिये गये. ताकि वाहन चोरी की घटनाओं को रोका जा सके.
पटनाः साइबर फ्रॉड के मामलों पर तकनीकी अनुसंधान हो, इसके लिए बने स्पेशल टीम - commissioner and ig take review meeting
पटना के प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल और आईजी पटना संजय सिंह के नेतृत्व में प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक हुई. इस दौरान जनता की समस्याओं को निस्तारित करने और अपराधियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गये.
![पटनाः साइबर फ्रॉड के मामलों पर तकनीकी अनुसंधान हो, इसके लिए बने स्पेशल टीम बैठक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11050512-118-11050512-1615996714498.jpg)
बैठक
ये भी पढ़ें- CM नीतीश बोले- बिहार में नियंत्रण में है कोरोना, फिलहाल खुले रहेंगे स्कूल-कॉलेज
बैठक में जनता की समस्या, शिकायत, समाधान और पुलिस प्रशासन से समन्वय हेतु डायल 100 की लगातार मॉनिटरिंग की जाए.