बीपीएससी मुख्य परीक्षा के बारे में जानकारी देते आयोग के सचिव रवि भूषण पटना:बीपीएससी 68वीं संयुक्त मुख्य लिखित परीक्षा के आयोजन को लेकर बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) बड़े पैमाने पर तैयारी किया है. आयोग का पूरा ध्यान परीक्षा को सुव्यवस्थित तरीके के साथ करने की है. इसके साथ ही आयोग परीक्षा को पूर्ण तरह से कदाचार मुक्त करने की योजना बनाई है. आयोग वैसे अभ्यर्थियों या लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाएगा जो किसी भी प्रकार का कदाचार या अफवाह फैलाते हुए पकड़े जाएंगे.
ये भी पढ़ें- BPSC 68th Mains Exam 2023: बिहार बीपीएससी 68वीं मेंस परीक्षा इस दिन से, देखें पूरा शेड्यूल
बीपीएससी परीक्षा को लेकर आयोग सख्त: बिहार लोक सेवा आयोग के सचिव शह परीक्षा नियंत्रक रवि भूषण ने ईटीवी भारत के साथ विशेष बातचीत में कहा कि, कोई भी ऐसा छात्र जो आयोग की परीक्षा में कदाचार करते हुए पकड़ा जाएगा, उसे बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा ली जाने वाली परीक्षाओं में 5 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया जाएगा. इसके अलावा अगर कोई आयोग की परीक्षा के संबंध में किसी भी प्रकार की अफवाह को फैलाते हुए पकड़ा जाएगा तो उसे अगले 3 सालों तक आयोग की परीक्षा में बैठने पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा.
गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई: आयोग के सचिव ने यह भी बताया कि इतने कड़े कदम उठाने के बाद आयोग ऐसे लोगों के बारे में पूरी जानकारी देश के सभी राज्यों के आयोग को भी उपलब्ध कराएगा. उन्होंने कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा इस परीक्षा को लेकर विशेष रूप से तैयारी की गई है. साथ ही साथ इस परीक्षा में इस बार कई नई चीजों को शामिल किया गया है. सचिव ने कहा कि आयोग का एकमात्र उद्देश्य परीक्षा को कदाचार मुक्त सफल संचालन कराना है.