बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार चुनाव: सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर आयोग हुआ सख्त - बिहार में एमएलसी चुनाव

बिहार निर्वाचन आयोग ने बिहार इलेक्शन और एमएलसी चुनाव को लेकर सख्त हुआ है. अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय सिंह ने कहा कि कोविड-19 और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वाले पर कार्रवाई होगी.

election
निर्वाचन आयोग

By

Published : Oct 19, 2020, 8:42 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान तेज हो गया है. सभी राजनीतिक दलों ने आम सभाएं शुरु कर दी है. चुनाव रैली में कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने पर निर्वाचन आयोग सख्त कार्रवाई करेंगे. वहीं, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि जिन सभाओं में सोशल डिस्टेंस या कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन नहीं किया जाएगा तो संबंधित राजनीतिक दल, उम्मीदवार और अफसरों तक पर गाज गिर सकती है.

चुनाव आयोग सख्त

संजय सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि चुनावी सभा में किस तरह से कोरोना महामारी से बचाव के उपाय अपनाने हैं. इसको लेकर आयोग अपने स्तर पर निगरानी करा रहा है और जिलों में तैनात अधिकारियों को इस तरह के उल्लंघन पर कार्रवाई करने के लिए खुली छूट दी है.

22 अक्टूबर होंगे एमएलसी के लिए मतदान

22 अक्टूबर को होने वाले 4 स्नातक क्षेत्र और 4 शिक्षक क्षेत्र के लिए विधान परिषद के चुनाव होने है. स्नातक क्षेत्र में 59 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में है. जिनमें 1 महिला उम्मीदवार भी हैं. जबकि, 633 मतदान केंद्रों पर स्नातक क्षेत्र के लिए 407889 मतदाता वोट करेंगे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

वह शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 45 अभ्यर्थी मैदान में है. जिसमें में तीन महिलाएं भी शामलि हैं. शिक्षक निर्वाचन के लिए 40413 मतदाता 340 मतदान केंद्रों पर वोट करेंगे. बिहार विधानसभा के तीसरे चरण में 78 विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन के लिए अब तक कुल 337 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया.

बाल्मीकि नगर लोकसभा उपचुनाव 3 ने किया नामांकन

बाल्मीकि नगर लोकसभा उपचुनाव के लिए अभी तक 3 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है. बता दें कि तीसरे चरण और बाल्मीकि नगर लोकसभा उपचुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर तक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details