पटना: बिहार विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आने के बाद एनडीए और महागठबंधन अपने-अपने तरीके से जीत के दावे कर रहे हैं. एक ओर जहां एनडीए 125 सीट लाकर सरकार बनाने की कवायद में लगी है. दूसरी ओर महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव लगातार चुनाव आयोग की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. इसी बीच मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तेजस्वी यादव के तमाम आरोपों का जवाब दिया.
तेजस्वी के आरोप गलत
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि पोस्टल बैलेट को लेकर के सवाल किए जा रहे हैं. यह आरोप सरासर बेबुनियाद है. चुनाव आयोग के गाइडलाइन के अनुसार शिकायतों पर कार्रवाई की भी गई है. नालंदा जिले के हिलता विधानसभा में रद्द हुए पोस्टल बैलेट को पुनः जांच भी किया गया. उन्होंने कहा कि जिस विधानसभा में जीत का अंतर 1 हजार से कम हुआ है, उसकी विस्तृत जानकारी शिकायतकर्ता को दी गई है. उन्होंने जेडीयू के सांसद आलोक कुमार सुमन के काउंटिंग सेंटर में जाने पर बेबुनियाद आरोप है. इस मामले में रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा रिपोर्ट आयोग को दी जा चुकी है.