बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राजेन्द्र पुल पर बंद हुआ कमर्शियल वाहनों का परिचालन, ट्रांसपोर्टरों में मची खलबली

जिलाधिकारी के आदेश के बाद राजेंद्र पुल पर सभी प्रकार के कमर्शियल वाहनों का परिचालन बेद कर दिया गया है. पुल बंद होने के बाद वाहन चालकों की बीड़ लग गई. पुल पर एक दर्जन फोर्स की तैनाती की गई है. वहीं, वाहनों को पुल से गुजरने से रोकने के लिए चेक पोस्ट बनाया गया है.

patna
राजेन्द्र पुल पर रोका गया कमर्शियल वाहनों का परिचालन

By

Published : Dec 4, 2019, 5:24 AM IST

पटनाःमोकामा स्थित राजेन्द्र पुल पटना को बेगूसराय और अन्य जिलों से जोड़ती है. इस पुल पर आखिरकार कमर्शियल वाहनों का परिचालन बंद कर दिया गया है. पटना जिलाधिकारी के आदेश के बाद पुल पर परिचालन पूरी तरह से रोक दिया गया है. स्थानीय हथीदह थाने की पुलिस इस पुल से सभी कमर्शियल वाहनों को वापस भेज रही है.

मंगलवार की शाम सात बजे से राजेंद्र सेतु माल वाहक वाहनों के लिए बंद कर दिया गया. बता दें कि सेतु की जर्जर स्थिति को देखते हुए रेलवे और एनएचएआई की तरफ से इसे बंद करने का फैसला लिया गया था. जिस पर पटना जिलाधिकारी ने पुल की समीक्षा की. समीक्षा के बाद सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का परिचालन रोकने का आदेश दिया.

राजेंद्र पुल पर लगा भीड़

वाहनों को वापस लौटा रही पुलिस
जिलाधिकारी के फैसले के बाद सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने पुल पर परिचालन बंद करने का निर्देश हाथीदह थाना को दी. आदेश मिलते ही पुलिस ने सेतु से मालवाहक वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद कर दिया. हाथीदह थाने की पुलिस वाहनों को वापस लौटा रही है. इससे स्थानीय वाहन मालिकों और चालकों में हड़कम्प का माहौल उत्पन्न हो गया है. लोग सेतु के पास हाइटगेज के नजदीक जमा होने लगे. इसे देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था की जा रही है.

वाहन को वापस लौटाती पुलिस

सभी कॉमर्शियल वाहन पर रोक
बता दें कि कुछ दिन पूर्व सेतु का निरीक्षण करने सेंट्रल टीम आई थी. निरीक्षण के बाद निर्णय लिया गया था कि अगर वाहन अंडर लोड नहीं चला तो सेतु को बंद कर दिया जायेगा. हालांकि निर्देश के बाद भी इस पर वाहन मालिक या चालक तैयार नहीं हुए और ओवरलोडिंग जारी रहा. जिसके बाद मंगलवार की शाम से पुल पर परिचालन रोक दिया गया. इस पुल पर बड़े माल वाहक वाहन के साथ-साथ ट्रक्टरों पर भी रोक लगा दी गई है.

राजेन्द्र पुल के बारे में जानकारी देती एएसपी लिपि सिंह

ये भी पढ़ेंः लालू यादव के शासन काल के बाद घाटे में भारतीय रेलवे, तेजस्वी बोले- ठोको ताली

चेकपोस्ट पर ट्रैफिक पुलिस के जवान की तैनाती
एएसपी लिपी सिंह ने बताया कि अगर पुल पर मालवाहक वाहनों को नहीं रोका गया तो पुल पर दूसरे वाहन भी नहीं चल सकते. उन्होंने बताया कि पटना ट्रैफिक पुलिस की तरफ से 12 फोर्स की नियुक्ति की गई है. वहीं, एक चेक पोस्ट बनाया गया है जहां पर माइनिंग अधिकारी की तैनाती की गई है. दरअसल, यह फैसला बेगूसराय और पटना जिलाधिकारी के बीच बातचीत के बाद लिया गया है. हालांकि इससे पटना और बेगूसराय जिले के बहुत सारे लोग प्रभावित होंगे. क्योंकि इन दोनों जिले के बहुत सारे लोग ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details