पटना:वाणिज्य-कर विभाग ने दो दिनों में राज्य के 6 जिलों में 10 ट्रांन्सपोर्टरों के विरुद्ध उनके 11 व्यवसायिक स्थलों पर बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने वैसे ट्रांन्सपोर्टरों के खिलाफ कार्रवाई की गयी, जिसके द्वारा अपने गोदाम में वैसे मालों का संधारण किया जा रहा है. विभाग की ओर से की गई कार्रवाई में 38 करोड़ से अधिक का माल जब्त भी किया गया है.
वाणिज्य कर विभाग ने 38 करोड़ का मामला जब्त :वाणिज्य-कर विभाग ने पटना में तीन व्यवसायिक स्थल पर कार्रवाई की है. इसके अलावा सारण, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया जिला में दो-दो व्यवसायिक स्थल पर तथा गया, दरभंगा जिला में एक-एक व्यवसायिक स्थल के साथ कुल 11 व्यवसायिक स्थलों पर बड़ी कार्रवाई की गयी. इस कार्रवाई में कुल 52 पदाधिकारी शामिल रहे. 06 मामलों में कुल 38.70 करोड़ की राशि का माल जब्त की गई. तीन मामलों में 2503 बंडल माल जब्त किया गया है. शेष दो मामलों में सूचना मिलने तक विभागीय पदाधिकारियों द्वारा निरीक्षण की कार्रवाई जारी थी.
20 अगस्त को 16 व्यवसायियों पर कार्रवाई हुई थी:बता दें कि 20 अगस्त कोबिहार में वाणिज्य कर विभाग ने 16 व्यवसायियों पर कार्रवाई की थी. जिसमें 8.54 करोड़ की राशि की बिक्री छिपाने का मामला पाया गया एवं 04 मामलों में 2.95 करोड़ की राशि का माल जब्त किया गया. विभाग ने कार्रवाई के लिए 24 संयुक्त दल का गठन किया था. वाणिज्य कर विभाग की छापेमारी में 04 आर्किटेक्ट फर्मों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है.