पटना:वाणिज्य कर विभाग (Commercial Tax Department) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने पटना और गोपालगंज समेत बिहार के कई शहरों की 38 बिना निबंधन के चलाए जा रहे विवाह भवनों पर एक साथ छापेमारी की है. इसके लिए विभाग ने 120 अधिकारियों को 38 टीमों का गठन किया था. टीम ने सारे दस्तावेज अपने कब्जे में लेकर इसकी जांच पड़ताल शुरू कर दी है. देर रात तक जांच जारी रही थी. बिहार में बिना रजिस्ट्रेशन कराए लाखों का कारोबार करने वाले मैरिज हॉल संचालकों के खिलाफ वाणिज्य कर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें- Katihar News: विवाह भवन में सर्विस टैक्स की चोरी, सेल टैक्स डिपार्टमेंट ने मारा रेड
वाणिज्य कर विभाग की बड़ी कार्रवाई: राजधानी पटना समेत बिहार के अन्य जिलों में बिना निबंधन के संचालित मैरिज हॉलों पर वाणिज्य कर विभाग की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने दबिश दी है. वाणिज्य कर विभाग की टीम ने पटना में 15 गोपालगंज पूर्णिया और दरभंगा में 33 भागलपुर मुंगेर कटिहार में दो-दो और सासाराम, सिवान, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, रक्सौल, बिहार, सहरसा, लखीसराय में एक-एक विवाह भवन यह विवाह भवन जीएसटी में रजिस्टर नहीं थे. जीएसटी के नियमानुसार विवाह भवन का रजिस्ट्रेशन करवाना है.
करोड़ों रुपये की चोरी का मामला: सूत्रों की माने तो करोड़ों रुपए की कर चोरी का मामला सामने आया है. कटिहार में वाणिज्य कर विभाग ने शहर के दो मैरिज हॉल में छापेमारी की है. छापेमारी के दौरान लाखों के टैक्स चोरी का मामला सामने आया है. इसके साथ ही छापेमारी में कई अन्य अनियमितताएं भी सामने आई है. बिना निबंधन के वर्ष 2017 से चला रहे मैरिज हॉल संचालकों ने अब तक कच्चे बिल पर कारोबार किया और कई स्तरों पर टैक्स की चोरी की है. विवाह के लिए भवन निबंधित कराने वालों को सिर्फ कच्चा बिल ही दिया गया. जांच में ऐसी कई तरह की गड़बड़ियां सामने आई है.
सरकार के राजस्व के नुकसान का अनुमान: जिसमें सरकार को करोड़ों के राजस्व का नुकसान होने का अनुमान है. वाणिज्य कर विभाग को यह सूचना मिली थी कि कटिहार में वरदान विवाह भवन बिना निबंधन के संचालित हो रहा है. इसके अलावा गोल्डन रॉयल भवन के मालिक के द्वारा सरकार को टैक्स का भुगतान नहीं किया जा रहा है. जिसकी जांच को लेकर टीम का गठन किया गया. शनिवार को टीम ने छापेमारी की. जिसमें टैक्स चोरी की बात सामने आई है. फिलहाल वाणिज्य कर विभाग टैक्स चोरी को लेकर आकलन कर रही है. उसके बाद जुर्माना लगाया जाएगा.
बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे कई विवाह भवन: विभाग ने इस संबंध में फिलहाल अधिकारिक जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई की कितने की टैक्स चोरी की गई है. गौरतलब है कि 12 दिसंबर 2022 को भी कटिहार में वाणिज्य कर विभाग ने विवाह भवनों का सर्वे किया था. उस समय टीम ने जांच में पाया था कि कटिहार शहर में 12 से अधिक भवन ने जीएसटी का रजिस्ट्रेशन ही नहीं कराया है. जांच के दौरान ही सभी को आवश्यक निर्देश भी दिए गए थे. जिसके बाद इनमें कुछ विवाह भवनों के संचालकों ने रजिस्ट्रेशन कराया लेकिन कुछ विवाह भवन बिना रजिस्ट्रेशन के ही संचालन किया जा रहा था.