पटना:वाणिज्य-कर विभाग द्वारा पटना, गया, दरभंगा, बिहारशरीफ, आरा, भागलपुर, सासाराम, कटिहार, छपरा, हाजीपुर, मोतिहारी एवं मुजफ्फरपुर जिलों में संचालित 35 बैंक्वेट हाॅल व मैरेज हाॅल की जांच की गयी. 35 बैंक्वेट हाॅल व मैरेज हाॅल में से 21 बैंक्वेट हाॅल व मैरेज हाॅल पटना जिला में संचालित हैं. जिसमें से 06 बैंक्वेट हाॅल का कारोबार का आंकलन एक करोड़ से तीन करोड़ रुपया तक किया गया. सासाराम एवं गया जिला के 02 बैंक्वेट हाॅल/मैरेज हाॅल का कारोबार पचास लाख से सवा करोड़ तक आय (Marriage hall operators are not paying GST ) होने का अनुमान लगाया गया है.
इसे भी पढ़ेंः वाणिज्य कर विभाग के राजस्व में पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 22.35 प्रतिशत की हुई वृद्धि
जीएसटी अधिनियम के तहत निबंधन नहींः वाणिज्य-कर विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि इस अभियान हेतु गठित कुल 35 टीमों में विभाग के 110 पदाधिकारी शामिल हुए. निरीक्षण के क्रम में प्रथम दृष्ट्या लगभग तीस करोड़ का अघोषित संव्यवहार पर कर चोरी का मामला प्रकाश में आया है. इनमें से अधिकांश मैरेज हाॅल जीएसटी अधिनियम के तहत अनिबंधित हैं अथवा निबंधन रद्द करा लिये हैं. सरकार को जीएसटी का भुगतान किये बिना व्यवसाय कर रहे थे. निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि बैंक्वेट हाॅल बुकिंग राशि के रूप में अच्छी खासी रकम वसूल रहे हैं एवं इनके द्वारा इससे कई लिंक्ड सर्विसेज जैसे फूड कैटरिंग, वीडियोग्राफी, डेकोरेशन आदि की सेवायें भी प्रदान की जाती है.