बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna High Court में तीन जजों का ट्रांसफर, सुप्रीम कालेजियम का फैसला

पटना हाईकोर्ट में तीन जज अपनी सेवा देने वाले हैं. हालांकि यहां के एक जज का भी स्थानांतरण हुआ है. कॉलेजियम ने यह निर्णय लिया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Patna High Court Etv Bharat
Patna High Court Etv Bharat

By

Published : Aug 11, 2023, 4:28 PM IST

पटना :सुप्रीम कालेजियम ने विभिन्न हाईकोर्ट जजों के स्थानांतरण के सम्बन्ध में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए है. पटना हाईकोर्ट के जज जस्टिस मधुरेश प्रसाद का स्थानांतरण कलकत्ता हाईकोर्ट किया गया है. जबकि सुप्रीम कोर्ट कालेजियम ने पटना हाईकोर्ट में तीन जजों को स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है.

ये भी पढ़ें - Patna High Court: शेरशाह मकबरे से जुड़े मामले पर हुई सुनवाई, कोर्ट ने किया निष्पादित

कौन-कौन जज आएंगे पटना :गुजरात हाईकोर्ट के जज जस्टिस हेमंत एम प्रक्षक, कलकत्ता हाईकोर्ट के जज जस्टिस विवेक चौधरी और तेलंगाना हाईकोर्ट के जज जस्टिस जी अनुपमा चक्रवर्ती का स्थानांतरण पटना हाईकोर्ट किया गया. इनके द्वारा शीघ्र पदभार ग्रहण किये जाने की संभावना है.

सरकारी अस्पतालों में अवैध अतिक्रमण पर सुनवाई :इधर, पटना हाइकोर्ट ने राज्य के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में हुए अवैध अतिक्रमण के मामले पर सुनवाई की. चीफ जस्टिस केवी चन्द्रन ने विकास चंद्र ऊर्फ गुड्डू बाबा की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को चार सप्ताह में स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश दिया. इस जनहित याचिका में कोर्ट को बताया गया कि राज्य के विभिन्न अस्पतालों में अवैध भूमि अतिक्रमण हुआ है. इन्हें हटाने के लिए राज्य सरकार द्वारा ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं.

चार सप्ताह बाद सुनवाई :पिछली सुनवाई में कोर्ट ने राज्य सरकार के सम्बंधित अधिकारी को इस सम्बन्ध में हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया था. एमिकस क्यूरी ने कोर्ट को बताया था कि राज्य सरकार अपनी संपत्ति की रक्षा करने में असफल रही. पूर्व की सुनवाई में कोर्ट ने कहा था कि बिना सरकारी भूमि को चिन्हित किये और चारदिवारी बनाए भूमि का अवैध अतिक्रमण नहीं हटाया जा सकता है. इस मामले पर अगली सुनवाई चार सप्ताह बाद की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details