पटना: राजधानी के पटना सिटी चौक थाना क्षेत्र के चौक शिकारपुर स्थित रामेश्वर पन्ना लाल महाविद्यालय में छात्राओं ने जमकर हंगामा मचाया. प्रदर्शन कर रही छात्राओं का आरोप था कि कॉलेज प्रशासन परीक्षा के नाम पर उनसे जबरन मनमाने ढंग से पैसे वसूल रहा है.
महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा मनमाने तरीके से परीक्षा शुल्क वसूलने के कारण आज कॉलेज के बाद छात्राओं ने जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही, गुरुगोविंद सिंह पथ को जाम कर महाविद्यालय की प्राचार्या और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी भी की.
'मनमाने ढ़ंग से पैसा वसूल रहे है कॉलेज'
छात्राओं ने बताया कि रामेश्वर पन्ना लाल महाविद्यालय में बीए पार्ट-1 का परीक्षा शुल्क अन्य कॉलेजों से ज्यादा वसूला जा रहा है. अन्य कॉलेज शुल्क नहीं ले रहा लेकिन यहां पैसे लिए जा रहे हैं वो भी मनमाने ढंग से. अन्य कॉलेजों में निशुल्क परीक्षा फॉर्म भराया जा रहा है. छात्राओं का कहना है कि पाटलिपुत्रा विश्वविद्यालय की ओर से कॉलेज को सभी तरह का फंड दिया जाता है. इसके बावजूद कॉलेज इनसे मिसलेनियस के नाम पर पैसे वसूल रहा है.