बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: रामेश्वर पन्नालाल कॉलेज में छात्राओं का हंगामा, मनमाना पैसा वसूलने का आरोप - रामेश्वर पन्ना लाल महाविद्यालय प्रचार्या

पटना के रामेश्वर पन्नालाल कॉलेज में छात्राओं ने महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने प्रशासन पर परीक्षा के नाम पर पैसे ऐंठने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की.

college

By

Published : Apr 15, 2019, 8:49 PM IST

पटना: राजधानी के पटना सिटी चौक थाना क्षेत्र के चौक शिकारपुर स्थित रामेश्वर पन्ना लाल महाविद्यालय में छात्राओं ने जमकर हंगामा मचाया. प्रदर्शन कर रही छात्राओं का आरोप था कि कॉलेज प्रशासन परीक्षा के नाम पर उनसे जबरन मनमाने ढंग से पैसे वसूल रहा है.

महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा मनमाने तरीके से परीक्षा शुल्क वसूलने के कारण आज कॉलेज के बाद छात्राओं ने जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही, गुरुगोविंद सिंह पथ को जाम कर महाविद्यालय की प्राचार्या और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी भी की.

'मनमाने ढ़ंग से पैसा वसूल रहे है कॉलेज'

छात्राओं ने बताया कि रामेश्वर पन्ना लाल महाविद्यालय में बीए पार्ट-1 का परीक्षा शुल्क अन्य कॉलेजों से ज्यादा वसूला जा रहा है. अन्य कॉलेज शुल्क नहीं ले रहा लेकिन यहां पैसे लिए जा रहे हैं वो भी मनमाने ढंग से. अन्य कॉलेजों में निशुल्क परीक्षा फॉर्म भराया जा रहा है. छात्राओं का कहना है कि पाटलिपुत्रा विश्वविद्यालय की ओर से कॉलेज को सभी तरह का फंड दिया जाता है. इसके बावजूद कॉलेज इनसे मिसलेनियस के नाम पर पैसे वसूल रहा है.

छात्राओं ने कॉलेज में मचाया हंगामा

अधिकारों के लिए किया सड़क जाम- छात्रा

छात्राओं का यह भी आरोप है कि जब वह आवाज उठाती हैं तो प्रिंसपल की ओर से करियर खराब करने की धमकी दी जाती है. इसलिए मजबूरन हमें सड़क जामकर प्रदर्शन कर अधिकार मांगना पड़ रहा है. छात्राओं की मांग है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो.

प्राचार्या ने आरोपों को किया खारिज

वहीं, महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. पूनम ने छात्राओं द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को खारिज किया और बताया कि यह परीक्षा शुल्क विभाग की ओर से मांगा जा रहा है. इसकी रसीद भी दी जा रही है. वहीं, पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details