पटना:बिहार में शीतलहर का आलम ये है कि तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. पटना मौसम विभाग (Patna Meteorological Department) के अनुसार बीते 24 घंटे में भागलपुर, मुजफ्फरपुर, छपरा, फारबिसगंज, मोतिहारी, बांका जैसे दर्जनों जिलों में शीतलहर और शीत दिवस का असर देखने को मिला. कई जिलों में दिन और रात का तापमान जम्मू से भी कम है. फिलहाल लोगों को ठंड से राहत मिलने के आसार भी नहीं दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Cold Wave In Bihar: भीषण ठंड और भारी कोहरे की चपेट में प्रदेश, ठंड से निजात के आसार नहीं
बिहार में शीतलहर से राहत की उम्मीद नहीं!:मौसम विभाग की मानें तो पूरे बिहार में घना कोहरा का असर देखने को मिल रहा है. ज्यादातर जिलों में विजिबिलिटी 20 मीटर से 100 मीटर के बीच बनी हुई है. प्रदेश का औसत न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. वहीं औसत अधिकतम तापमान 14 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. पूरे प्रदेश में सर्द पछुआ एवं उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह सतह से 5.8 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है. जिसकी गति लगभग 8 किलोमीटर प्रति घंटे की है. इसके साथ ही पूरे प्रदेश में अत्याधिक दबाव का क्षेत्र यानी प्रति चक्रवात का क्षेत्र भी बना हुआ है. जिसके प्रभाव से प्रदेश के उत्तर पूर्व और उत्तर मध्य भाग के अधिकांश हिस्सों में भीषण शीतलहर का असर देखने को मिल सकता है.
तापमान में गिरावट जारी रहेगी: इन मौसमी कारकों के प्रभाव से प्रदेश के अधिकांश जिलों में शीतलहर और शीत दिवस की स्थिति बन रही है. इसके साथ ही प्रदेश के अधिकांश हिस्से भीषण कोहरे की चपेट में रहेंगे. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 5 दिनों के दौरान ठंड से निजात के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं. अगले 24 घंटे के बाद रात के तापमान में दो से 3 डिग्री सेल्सियस की और गिरावट होने की प्रबल संभावना है.
ठंड और घने कोहरे में सावधानी बरतें:मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 4 दिनों के अंदर बहुत कड़ाके की ठंड गिरने के संकेत मिल रहे हैं. भीषण कोहरे को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से यातायात में सावधानी बरतने की अपील की है. वहीं अत्यधिक ठंड यानी शीतलहर और शीत दिवस को लेकर मौसम विभाग ने बच्चों, बूढ़ों और आम नागरिकों से ठंड से बचने की सलाह जारी की है.