बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार: अगले 24 से 48 घंटे तक शीतलहर और कोहरे का कहर, कई जिलों में जारी ऑरेंज अलर्ट - No relief from cold in Bihar

बिहार वासियों को ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया. अगले 24 से 48 घंटे तक शीतलहर और कोहरे का कहर जारी रहेगा.

Bihar
मौसम विभाग

By

Published : Dec 23, 2020, 2:47 AM IST

Updated : Dec 23, 2020, 5:36 AM IST

पटना: बिहार के मौसम में अभी भी बदलाव लगातार जारी है. राज्य के अधिकांश हिस्सों में शीतलहर और कोहरे का कहर देखने को मिल रहा है. जिस वजह से ठंड का भी असर काफी अधिक बढ़ गया है. मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र कुमार भारती ने बताया कि विगत 24 घंटों के दौरान पूरे राज्य में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

मौसम विभाग

इन स्थानों पर तापमान में गिरावत
बिहार में सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. गया, पटना, मुजफ्फरपुर, छपरा और आसपास के कुछ इलाकों में कोहरे का भी असर काफी अधिक देखने को मिला है. साथी मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि बिहार में आने वाले अगले 24 से 48 घंटों के दौरान शीतलहर और कोहरे का कहर इसी प्रकार जारी रहेगा. लोगों को ठंड से फिलहाल राहत नहीं मिलने वाली है.

देखे रिपोर्ट

कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
वहीं मौसम विभाग ने बिहार के पश्चिम चंपारण, सिवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा ,बेगूसराय ,लखीसराय, नवादा, कटिहार, भागलपुर, बांका, मुंगेर ,खगड़िया, जमुई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और लोगों को सावधानी बरतने की भी सलाह दी है.

Last Updated : Dec 23, 2020, 5:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details