पटनाः बिहार में पिछले काफी दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है. लेकिन सोमवार को मौसम में थोड़ा परिवर्तन देखने को मिला है. राजधानी पटना को छोड़कर बिहार के अधिकांश हिस्सों में आंशिक बादल छाए रहे. न्यूनतम तापमान में कोई खास परिवर्तन देखने को नहीं मिला.
हल्के कोहरे का रहा असर
बिहार में विगत 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क बना रहा राज्य के पूर्णिया जिले में हल्के कोहरे का असर देखने को मिला. बिहार में सबसे अधिकतम तापमान गया में 27.4 डिग्री सेल्सियस रहा. सबसे कम न्यूनतम तापमान शिवहर में 12.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य में हवा की गति थोड़ी देर हुई है.
रात में तापमान में गिरावट
हवा चलने के कारण रात के वक्त तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है. वहीं मौसम विभाग के न्यूमेरिकल मॉडल से मिली जानकारी के अनुसार बिहार में आने वाले अगले दो से 3 दिनों तक मौसम में कोई खास परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा. हालांकि रात के तापमान में दो से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है. वहीं राज्य के कुछ हिस्सों में आंशिक बादल भी छाए रहने की संभावना है.