बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में पछुआ हवा की रफ्तार ने बढ़ाई ठंड, अगले 4 दिनों में न्यूनतम तापमान में होगी गिरावट

बिहार में पछुआ हवा की रफ्तार ने ठंड बढ़ा दी (Cold increased in Bihar due to westerly wind) है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4 दिनों में न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है.

बिहार में पछुआ हवा के कारण ठंड बढ़ी
बिहार में पछुआ हवा के कारण ठंड बढ़ी

By

Published : Dec 14, 2022, 10:58 AM IST

पटना:पछुआ हवा के कारण बिहार में ठंड (Cold in Bihar) बढ़ गई है. पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखने को मिली है. हालांकि अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. सुबह के समय प्रदेश के अनेक क्षेत्रों में कोहरा देखने को मिल रहा है. पूर्णिया के इलाके में घना कोहरा देखने को मिल रहा है. बिहार के उत्तर पश्चिम उत्तर मध्य दक्षिण पश्चिम दक्षिण मध्य भागो में सुबह के समय कुहासा की चपेट में रह रहे है. 24 घंटे में सबसे कम न्यूनतम तापमान सबौर और जीरादेई में 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें: न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी से ठंड का असर हो रहा कम, 2 दिनों बाद तापमान में फिर होगी गिरावट

पछुआ हवा के कारण बिहार में ठंड बढ़ी: बीते 24 घंटे में पटना में अधिकतम तापमान जहां 26.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस पर बना हुआ है. औसत न्यूनतम तापमान 11 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच है. बीते 24 घंटे में सर्वाधिक अधिकतम तापमान औरंगाबाद में 29.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पटना मौसम विभाग (Patna Meteorological Department) के मुताबिक प्रदेश में मौसम अभी शुष्क बना हुआ है और अगले 5 दिनों तक मौसम के शुष्क बने रहने की प्रबल संभावना है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि प्रदेश में अभी के समय पछुआ हवा उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह सतह से 1.5 किलोमीटर ऊपर बना हुआ है जिसकी गति 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे के करीब है. बीते 24 घंटे में हवा की रफ्तार 4 से 6 किलोमीटर की रफ्तार से बढ़ी है. मौसम विभाग की मानें तो वर्तमान मौसमी विश्लेषण से ज्ञात होता है कि प्रदेश में बुधवार शाम से न्यूनतम तापमान में गिरावट होनी शुरू हो जाएगी और अगले 4 दिनों तक न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक कमी देखने को मिल सकता है.

बिहार में घना कोहरा:मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में अब कोहरे का असर दिखने लगा है और प्रदेश के उत्तर पश्चिम उत्तर मध्य दक्षिण पश्चिम और दक्षिण मध्य भागों में सुबह के समय कई घंटों तक मध्यम दर्जे का कोहरा देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि इन क्षेत्रों के लोग यदि सड़क पर यातायात के दौरान विशेष सावधानी बरतें.

ये भी पढ़ें:बिहार में ठंड और कोहरे से बढ़ा वायु प्रदूषण, पटना सहित कई जिलों में AQI 300 के पार

ABOUT THE AUTHOR

...view details