पटना:बिहार में शीतलहरके कारण कंपकंपाती ठंड पड़ रही है. शुक्रवार को सीजन का सबसे सर्द दिन दर्ज किया गया. मौसम विभाग की ओर से अगले दो दिनों तक कंपकंपाती ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. हिमालय के पश्चिमी हिस्से से आ रही सर्द पछुआ हवा के प्रभाव से पूरे बिहार में ठंड का असर बढ़ा है. पटना के न्यूनतम तापमान में शुक्रवार को 3.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई और न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गुरुवार को यह 11.6 डिग्री सेल्सियस था. वहीं पटना का अधिकतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस कम रहा.
तापमान में गिरावट की संभावना:पटना, गया और राज्य के दक्षिणी और उत्तरी भागों के दो-तीन जिलों में शीतलहर के आसार हैं. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अगले तीन दिन में न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री तक गिरावट आने की संभावना है. इस दौरान पटना, गया और दक्षिण बिहार के अन्य जिलों में मध्यम, जबकि अररिया, पूर्णिया और इससे सटे जिलों में घना कुहासा छाया रहेगा. शुक्रवार को पटना और फारबिसगंज में कोल्ड डे की स्थिति रही. मौसम विभाग की मानें तो 13 और 14 जनवरी को पटना, गया समेत एक-दो जिलों में शीतलहर के आसार हैं. वहीं 13 और 14 जनवरी को उत्तरी भागों के एक-दो स्थान पर कोल्ड डे रहने की संभावना है. दो दिनों तक शीतलहर और शीत दिवस को लेकर पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने यलो अलर्ट जारी किया है.
17 जनवरी को बारिश के आसार:पूरे प्रदेश में बीते 24 घंटे में गया में सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग की मानें तो अगले दो से तीन दिनों में अभी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने के कारण न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग ने 17 जनवरी को पटना गया समेत दक्षिण बिहार के कई जिलों में बारिश का भी पूर्वानुमान व्यक्त किया है.
मौसम विभाग की अपील:मौसम विभाग ने लोगों से ठंड को लेकर अलर्ट रहने की अपील करते हुए कहा कि गर्म कपड़े पहनकर ही घर से बाहर निकलें. साथ ही लोगों को सलाह दी है कि इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट के अपडेट पर ध्यान दें और गर्म कपड़े पहन कर रहें. खाने-पीने में गर्म तरल पदार्थ का सेवन अधिक करें और ठंड से बचने के लिए सभी उपाय करें.