पटना:बिहार में ठंड (Cold in Bihar) का कहर जारी है. पूरे प्रदेश में पछुआ हवा का प्रवाह सतह से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है. इसके प्रभाव से प्रदेश में बुधवार को न्यूनतम तापमान 1 से 2 डिग्री सेल्सियस गिर सकता है. वहीं अगले 48 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस कम होने की संभावना है. बिहार के सभी इलाकों में कोहरे का प्रभाव भी देखने को मिल रहा है और बीते 24 घंटे में पूर्णिया में सबसे कम दृश्यता 600 मीटर रही.
ये भी पढ़ें: न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी से ठंड का असर हो रहा कम, 2 दिनों बाद तापमान में फिर होगी गिरावट
ठंड से कंपकंपी बढ़ी: पटना मौसम विभाग (Patna Meteorological Department) केंद्र के मुताबिक पिछले 24 घंटे में सबसे कम न्यूनतम तापमान जीरादेई में 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. बीते 24 घंटे में पटना में अधिकतम तापमान रहा, जहां 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस पर बना हुआ है, वहीं औसत न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच है. बीते 24 घंटे में सर्वाधिक अधिकतम तापमान सारण जिले के छपरा में 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.