पटना: राजधानी पटना में मंगलवार की देर शाम से मौसम का मिजाज बदल गया है. यहां बूंदाबांदी के साथ हल्की बारिश (Rain Started in Patna) हुई. जिससे पटना में ठंड बढ़ गयी है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार वर्तमान उपग्रहीय तस्वीर के मुताबिक औरंगाबाद, गया, जहानाबाद नालंदा, नवादा, भोजपुर, बक्सर, अरवल और पटना में रात 10 बजे तक रुक-रुक कर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. इसके साथ ही आकाशीय बिजली और मेघ गर्जना भी होगी. तापमान गिरने और बारिश से राजधानी में ठिठुरन बढ़ेगी.
ये भी पढ़ें- ट्रैफिक रूल तोड़ने वाले खबरदार! बॉडी कैमरे से लैस हैं जवान.. अब तेज गाड़ी चलाएंगे तो मशीन पकड़ लेगी
गौरतलब है कि दिसंबर माह खत्म होने के कगार पर है, लेकिन प्रदेश में अभी तक कड़ाके की ठंड की शुरुआत नहीं हुई. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के वैज्ञानिकों ने जानकारी दी है कि अगले 2 से 3 दिनों तक प्रदेश में मौसम इसी प्रकार का बना रहेगा. प्रदेश के विभिन्न इलाकों में दिन भर में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी. 31 दिसंबर से प्रदेश में शीत-लहरी पड़ने की संभावना बतायी गयी है.