बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में सर्दी करने लगी परेशान, 7 डिग्री तक लुढ़का भागलपुर का पारा - bihar weather forecast Today

Bihar Weather Forecast Today: बिहार में ठंड अब लोगों को सताने लगी है. पिछले 24 घंटे के न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट आई है, हालांकि बह रही पछुआ हवा ने ठंड में कनकनी पैदा कर दी है. गुरूवार को प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान सबौर का दर्ज किया गया.

बिहार में कड़ाके की सर्दी
बिहार में कड़ाके की सर्दी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 15, 2023, 6:35 AM IST

Updated : Dec 15, 2023, 11:34 AM IST

पटनाः बिहार में सर्दी लोगों को परेशान करने लगी है. पटना मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटे के तापमान में 1-4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. प्रदेश का सवार्धिक अधिकतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस कैमूर का और सबसे कम न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री सेल्सियस भागलपुर के सबौर का दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने अगले 2-3 दिनों बाद अधिकतम तापमान में भी 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना जताई है, यानी कुछ दिन बाद बिहार में ठंड और ज्यादा बढ़ेगी.

पटना का न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियसः मंगलवार को पटना का न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटना का अधिकतम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं आज शुक्रवार को राजधानी पटना का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 25 डिग्री रहने की संभावना है. दिन के समय आसमान साफ रहेगा हवा में आर्द्रता लगभग 27% रहेगी, जो 3.55 कीमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी.

अगले 24 घंटे में क्या होगा मौसम का हालःबिहार में अगले 24 घंटे के दौरान कई जिलों में हल्के से मध्यम स्तर के कोहरे छाए रहने की संभावना है. कई जगहों पर आसमान में धूप खिली रहेगी अधिकांश भागों में पछुआ हवा के कारण ठंड बढ़ेगी. प्रदेश का न्यूनतम तापमान 10 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच और न्यूनतम तापमान 21 से 24 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. अगले 24 घंटों के दौरान बिहार का मौसम शुष्क बना रहेगा. वहीं अभी प्रदेश में बारिश की कोई संभावना नहीं है.

अगले 5-6 दिनों तक मौसम का हालःबिहार में अगले 5-6 दिनों में न्यूनतम तापमान 9-11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23-24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. हवा में आर्द्रता लगभग 52-60 % के बीच रहेगी, जो 10-12 कीमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने भविष्यवाणी की है कि इस बार भारत के अधिकांश हिस्सों में सर्दी कम पड़ेगी. भारत मौसम विभाग की मानें तो इस साल दिसंबर से लेकर अगले साल फरवरी तक न्यूनतम तापमान औसत से अधिक रहेगा. आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में दो से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिल सकती है

Last Updated : Dec 15, 2023, 11:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details