पटनाः मौसम विज्ञान केन्द्र पटना के अनुसार बिहार में पिछले 24 घंटे के तापमान में 1-2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. दक्षिण पश्चिम भागों के कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हुई. हालांकि पुरवा हवा में नमी ज्यादा होने के कारण ठंड बहुत ज्यादा नहीं लग रही है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश का सवार्धिक अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस वैशाली का और सबसे कम न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियस सबौर का दर्ज किया गया.
पटना का न्यूनतम तापमान 16.1 डिग्री सेल्सियस ः सोमवार को पटना का न्यूनतम तापमान 16.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं आज मंगलवार को राजधानी पटना का न्यूनतम तापमान 20-22 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 28-30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. दिन में समय आसमान साफ रहेंगे. जबकि कुछ जगहों पर आंशिक बादल छाए रहेंगे.
मिचौंग चक्रवात का हो सकता है असरः दक्षिण से उठा चक्रवात मिचौंग 13 किमी प्रति घंटे की गति से दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. जिससे कई जगहों पर बारिश की संभावना ज्यादा है. भारत मौसम विभाग के मुताबिक इस बार भारत के अधिकांश हिस्सों में सर्दी कम पड़ेगी. मौसम विभाग की मानें तो इस साल दिसंबर से लेकर अगले साल फरवरी तक न्यूनतम तापमान औसत से अधिक रहेगा. आने वाले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है.