पटनाः मौसम विज्ञान केन्द्र पटना के अनुसार बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कई जिलों में आंशिक बादल छाए रहे. तापमान में 1-3 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई. प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान13.5 डिग्री सेल्सियस डेहरी का दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने गुरुवार को 2 जिलों और शुक्रवार को 6 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. दो दिनों में गया, औरंगाबाद, जहानाबाद कैमूर, रोहतास और अरवल जिले में बारिश की संभावना है.
सबसे कम तापमान डेहरी का 13 डिग्री सेल्सियसः पिछले 24 घंटे में प्रदेश में सवार्धिक अधिकतम तापमान मोतिहारी का 32 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस डेहरी का दर्ज किया गया. आज गुरुवार को बिहार का अधिकतम तापमान 28 से 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 से 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दिन के समय आसमान साफ रहेंगे. जबकि कुछ जगहों पर आंशिक बादल छाए रहेंगे. हवा 4 कीमी/घंटे की रफ्तार से चलेगी जबकि आर्द्रता लगभग 34% रहेगी.
पटना का न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियसःगुरुवार को राजधानी पटना का न्यूनतम तापमान 17-18 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 27-28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं बुधवार को पटना का अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी पटना के अनुसार अगले 48 घंटे तक राज्य के उत्तर-पश्चिम और दक्षिण पश्चिम भागों के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है. बिहार के कई जिलों में सुबह की शुरूआत घने कोहरे से होगी.
अगले 5-6 दिनों तक मौसम का हालः बिहार में अगले 5-6 दिनों में अधिकतम तापमान 28-30 डिग्री सेल्सियस और न्यूमतम तापमान 18 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. हवा में आर्द्रता लगभग 10-14% रहेगी, जो 8-9 कीमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. इस बीच हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. यानी दिसंबर महीने की शुरूआत अधिक ठंड के साथ होगी. पूरे प्रदेश में सर्दी और ज्यादा बढ़ने का अनुमान है.
ये भी पढ़ेंःबिहार में बढ़ने लगी सर्दी, कोहरे के साथ तमाम जिलों के तापमान में आई गिरावट