पटनाः मौसम विज्ञान केन्द्र पटना के अनुसार बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान 19 जिलों के तापमान में 1-3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. गुरुवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस बांका का और सबसे अधिक तापमान सीतामढ़ी के पुपरी का 31.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अगले पांच-छह दिनों तक तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट आ सकती है. सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा. ठंड और ज्यादा बढ़ेगी.
पटना का न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियसः गुरुवार को राजधानी पटना का न्यूनतम तापमान में 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शुक्रवार को राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 28-30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16-19 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. पछुआ हवा का प्रवाह सतह से 5.8 किमी ऊपर तक बना हुआ है. बढ़ रही सर्दी को देखते हुए घरों में कंबल और गर्म चादरें निकल गईं हैं, बाहर निकलने से पहले लोग हल्के गर्म कपड़े का इस्तोमाल कर रहें हैं. स्कूलों में भी बच्चों को स्वेटर पहन के आने की हिदायत की गई है.