बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में कई जिलों का पारा लुढ़का, 11.8 डिग्री के साथ सबसे ठंडा रहा बांका

Bihar Weather Forecast Today: बिहार में ठंड ने जोर पकड़ लिया है. शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक सर्दी अब बढ़ने लगी है. पिछले 24 घंटों में कई जिलों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई और सुबह के समय कोहरा छाया रहा.

Weather In Bihar
Weather In Bihar

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 24, 2023, 8:24 AM IST

पटनाः मौसम विज्ञान केन्द्र पटना के अनुसार बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान 19 जिलों के तापमान में 1-3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. गुरुवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस बांका का और सबसे अधिक तापमान सीतामढ़ी के पुपरी का 31.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अगले पांच-छह दिनों तक तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट आ सकती है. सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा. ठंड और ज्यादा बढ़ेगी.

पटना का न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियसः गुरुवार को राजधानी पटना का न्यूनतम तापमान में 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शुक्रवार को राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 28-30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16-19 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. पछुआ हवा का प्रवाह सतह से 5.8 किमी ऊपर तक बना हुआ है. बढ़ रही सर्दी को देखते हुए घरों में कंबल और गर्म चादरें निकल गईं हैं, बाहर निकलने से पहले लोग हल्के गर्म कपड़े का इस्तोमाल कर रहें हैं. स्कूलों में भी बच्चों को स्वेटर पहन के आने की हिदायत की गई है.

अगले 5-6 दिनों तक मौसम का हालः मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के पश्चिमी भागों के तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की कमी आएगी. जिससे ठंड ज्यादा बढ़ने की संभावना है. बिहार में अगले 5-6 दिनों में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस से 30 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूमतम तापमान 17 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. हवा में आर्द्रता लगभग 21% रहेगी, जो 5 कीमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. इस बीच बारिश की कोई संभावना नहीं है.

ये भी पढ़ेंःबिहार में कोहरे के साथ बढ़ रही ठंड, 12 डिग्री सेल्सियस लुढ़का किशनगंज का पारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details