पटनाः मौसम विज्ञान केन्द्र पटना के अनुसार बिहार में अगले पांच दिनों तक मौसम में बड़ा बदलाव होने की संभावना है. तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी और कोहरा के साथ ठंड भी बढ़ने का अनुमान है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश का अधिकत्म तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आस पास रहा. राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस बांका का और सर्वाधिक तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस दरभंगा का दर्ज किया गया. वहीं, हवा की गति 16 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चली.
ऐसा रहा इन जिलों का तापमानः राज्य में पिछले 24 घंटे में पटना का तापमान 17.4, जमुई का 15.2, नवादा का 15.5, गया का 15.2, कटिहार का 18.8, औरंगाबाद का 16.2, बक्सर का 1603, कैमूर का 16.7, आरा का 18.1, मुजफ्फरपुर का न्यूनतम तापमान 18.9, वैशाली का 17.3, छपरा का 19.2, सिवान का 16, गोपालगंज का 15.5, मोतिहारी का 15.5, सीतामढ़ी का 14.7 दरभंगा का 16.4, वैशाली का 17.3, सुपौल का 18.4, पूर्णिया का 17.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.