बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छठ पूजा आते ही बढ़ गई बिहार में सर्दी, यहां जानें मौसम का हाल - patna news

Bihar Weather Forecast Today: बिहार के मौसम में तेजी से बदलाव हुआ है, ठंड बढ़ गई है और शुक्रवार को कुछ जिलों में आसमान में आंशिक बादल छाए रहे. हालांकि पिछले 24 घंटे में ज्यादातर जिलों के तापमान में वृद्धि दर्ज की गई.

बिहार के मौसम में तेजी से बदलाव
बिहार के मौसम में तेजी से बदलाव

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 18, 2023, 6:59 AM IST

Updated : Nov 18, 2023, 10:08 AM IST

पटनाःबिहार में छठ महापर्व शुक्रवार से शुरू हो गया है औरमौसम में बदलावभी नजर आने लगा है. नवंबर में ठंड बढ़ने की संभावना पहले से ही थी और अब राज्य के ज्यादातर इलाकों में रात और सुबह के समय ठंड ज्यादा लग रही है. हालांकि पिछले 24 घंटे में ज्यादातर जिलों के तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है. शुक्रवार को बिहार में सबसे अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस सीतामढ़ी के पूपरी का और सबसे कम न्यूनतम तापमान किशनगंज का 29.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

19 और 20 नवंबर को कैसे रहेगा मौसमःपटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक कुछ जिलों को छोड़कर राज्य के ज्यादातर जिलों में मौसम सामान्य रहेगा. हालांकि दिन के समय आसमान में बादल छाये रहने की संभावना है. छठ पर्व को लेकर मौसम विभाग ने विशेष बुलेटिन जारी की है. जिसके मुताबिक 19 और 20 नवंबर को बिहार के कई जिलों में अधिकतम तापमान 28 से 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.

17 जिलों के मौसम में होगा बदलावः मौसम विभाग के अनुसार पटना समेत 17 जिलों के मौसम में तेजी से बदलाव होगा. जहां 19 और 20 नवंबर को आसमान में बादल छाए रहेंगे. हालांकि प्रदेश में बारिश की ज्यादा संभावना नहीं है फिर भी कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है. वहीं कुछ जिलों में मौसम साफ रहने की संभावना है.

ये भी पढे़ःBihar Weather Update: बिहार में दिन भर छाई रही धुंध की चादर, यहां जानें आज के मौसम का हाल

Last Updated : Nov 18, 2023, 10:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details