पटना:बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के अधिकांश इलाकों में आज का मौसम साफ है लेकिन चल रही ठंडी हवाओं के कारण ठंड बढ़ गई है और तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. पटना में सुबह से ही पछुआ हवा चल रही है. इससे अधिकतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी, जो सामान्य से सात डिग्री नीचे है.
राजधानी सहित प्रदेश के सभी इलाके कोल्ड वेव की चपेट में हैं. कड़ाके की ठंड से लड़ने में अलाव सहारा बना है. सूबे की विभिन्न सड़कों पर जगह-जगह अलाव जलाए जा रहे हैं. शहर के फुटपाथों पर गुजर-बसर करने वालों का दिन-रात कष्ट से गुजर रहा है. रैनबसेरों और चौक-चौराहों पर जिला प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था की गई है.
न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 से 5 डिग्री कम
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटे में ठंड में जबरदस्त इजाफा होनेवाली है और न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 से 5 डिग्री कम रहने के आसार हैं. मौसम विभाग की मानें तो 15 जनवरी यानि मकर संक्रांति तक बिहार में कनकनी और ठिठुरन से राहत नहीं मिलने वाली है.
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि दो से तीन दिनों में अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान में अंतर कम होगा और रात का पारा दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक गिरेगा. हालांकि अब मौसम साफ रहने से दिन में धूप खिली रहेगी. आने वाले तीन-चार दिनों में उत्तर-मध्य बिहार के जिलों में अन्य जिलों की अपेक्षा ठंड बढ़ेगी.
ये भी पढ़ेंः नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : 100 युवाओं संग मिसाल कायम कर रहीं हरियाणा की ऋतु
14 जनवरी तक पांचवीं कक्षा तक के स्कूल बंद
इस बीच, राज्य में कंपकंपाती ठंड को ध्यान में रखते हुए पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने पहली से पांचवीं कक्षा तक के निजी और सरकारी स्कूलों को 14 जनवरी तक के लिए बंद करने का आदेश दिया है. पांचवीं से ऊपर की कक्षाओं के लिए पुराने आदेश में कोई बदलाव नहीं किया है. पांचवीं से ऊपर के छात्रों के स्कूल चलते रहेंगे और यहां पढ़ाई सुबह 10 बजे से तीन बजे के बीच होगी.