पटनाः मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अगले 24 घंटे मेंबिहार में ठंड बढ़ने के आसार हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में इसका असर ज्यादा रहेगा. बीते 24 घंटे में सबसे अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस फारबिसगंज का और सबसे कम न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस गया का दर्ज किया गया. बिहार के अधिकांश हिस्सों में सुबह के समय कुहासा रहा. साथ ही तापमान में भी गिरावट देखने को मिली. अगले 4-5 दिनों के लिए मौसम विज्ञान केंद्र ने कुहासे को लेकर अलर्ट जारी किया है.
कई हिस्सों में रहेगा हल्का कुहासा: दक्षिणी बिहार और हिमालय के तलहटी वाले जिलों के एक या दो स्थानों पर मध्यम से घना कोहरा रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5-6 दिनों तक हल्के स्तर का कुहासा रहेगा. आसमान साफ और मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. इस बीच अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री से 20 डिग्री सेल्सियस और रहने की संभावना है.