पटनाः मौसम विभाग अनुसार बिहार में अगले 3-4 दिनों तकमौसम में कोई खास परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. राज्य में पिछले 24 घंटे में सबसे न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस गया का दर्ज किया गया. जबकि सबसे अधिक तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस फारबिसगंज का दर्ज किया गया. अगले 3 नवंबर तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है. हालांकि 10 नवंबर से पारा और ज्यादा नीचे गिरेगा, जिससे ठंड और ज्यादा बढ़ेगी.
ये भी पढ़ेंःBihar weather update: बिहार के ज्यादातर जिलों के तापमान में गिरावट, यहां जानें मौसम का हाल
नवंबर में और नीचे गिरेगा पाराः पटना मौसम विभाग के पुर्वानुमान के मुताबिक अगले 3-4 दिनों तक प्रदेश में अधिकतम तापमान 31 से 32 डिग्री के आसपास और न्यूनतम तापमान के 16 से 21 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. वहीं हिमालय से सटे इलाके में सुबह में धुंध और कोहरा का असर देखने को मिलेगा. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार रविवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान गया का 16.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो इस सीजन का सबसे कम न्यूनतम तापमान है.
कई जिलों में सूरज ढलते ही ठंड का अहसासः इससे पहले 23 अक्टूबर को गया का ही न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री था. पटना समेत प्रदेश भर में पछुआ की प्रवाह धीमी गति से जारी है. सुबह और शाम के तापमान कम रह रहे हैं, जबकि दोपहर में आसमान साफ होने से धूप खिली रहती है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच अंतर बढ़ने से शाम में सूरज ढलते ही ठंड का अहसास होने लगता है.