बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar weather update: बिहार के ज्यादातर जिलों के तापमान में गिरावट, यहां जानें मौसम का हाल - Weather pleasant in Bihar

बिहार के ज्यादातर जिलों में ठंड ने दस्तक (Cold Has Started Increasing In Bihar) दे दी है. रात और भोर के समय लोगों को ठंड महसूस हो रही है तो दिन के समय आसमान साफ है और धूप खिली रहती है. मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच से छ: दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा.

बिहार के ज्यादातर जिलों के तापमान में गिरावट
बिहार के ज्यादातर जिलों के तापमान में गिरावट

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 28, 2023, 6:55 AM IST

Updated : Oct 28, 2023, 10:20 AM IST

पटनाः बिहार में इन दिनों मौसम सुहानाबना हुआ है. जिससे लोगों को ना ज्यादा गर्मी झेलनी पड़ रही है और ना ही अधिक ठंड. बीते 24 घंटे में सबसे कम तापमान 17.0 डिग्री सेल्सियस भागलपुर के सबौर का दर्ज किया गया. अगले 30 अक्टूबर तक पूरे बिहार में अधिकतम तापमान 28-30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16-20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.

ये भी पढे़ंःBihar Weather Update: बिहार में धीरे-धीरे बढ़ रही ठंड, नवंबर में शबाब पर होगी सर्दी!

अभी लोगों पर मेहरबान रहेगा मौसमः विभाग की मानें तो मौसम अभी 5-6 दिनों तक लोगों पर यूं ही मेहरबान रहेगा. प्रदेश में कहीं भी बारिश की कोई संभावना नहीं है, लेकिन मौसम बदलने के कारण लोगों में खास बच्चों में मौसमी बीमारी सर्दी, खांसी और बुखआर की शिकायत लगातार बनी हुई है. वहीं नवंबर महीने से पारा और नीचे गिरेगा और ठंड भी बेढ़ेगी. यानी छठ तक अच्छी खासी सर्दी बिहार में पड़ने लगेगी इसकी संभावना है.

अधिकांश जिलों के तापमान में गिरावट: मौसम विभाग के मुताबिक रात और दिन के तापमान में काफी अंतर है. पिछले 24 घंटे में अधिकांश जिलों के तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य में चल रही पछुआ हवा का प्रवाह 5.1 किमी तक जारी है. जिसके कारण बिहार का मौसम आमतौर पर शुष्क रहेगा. हिमालय की तलहटी में हल्के स्तर का कोहरा रह सकता है.

Last Updated : Oct 28, 2023, 10:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details