पटना: बिहार का पारा अभी और गिरने वाला है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने अगले पांच दिनों के लिए शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. मौसम के पुर्वानुमान को देखते हुए विभाग की तरफ से 19 जनवरी से 24 जनवरी तक शीत दिवस की स्तिथि बने रहने की संभावना जताई गई है.
बिहार में शीत दिवस का अलर्ट: इसको लेकर बिहार मौसम विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लोगों से घरों में रहने की अपील की है. मौसम विभाग ने बताया कि राज्य के निचले क्षोभमंडल में 19 जनवरी से बर्फीली ठंडी पछुवा और उत्तर पछुवा हवा का प्रवाह होने का पूर्वानुमान है. जिससे ठंड बढ़ने वाली है.
अगले पांच दिनों तक शीत दिवस:इसके साथ ही समुद्र तल से 12.6 किमी ऊपर 140-160 नॉट क्रम की जेट स्ट्रीम हवाएं उत्तर भारत के मैदानी इलाकों पर कायम है. जिसके प्रभाव से राज्य में 19 जनवरी से 24 जनवरी तक शीत दिवस की स्तिथि बने रहने की संभावना है. वहीं राज्य में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट के साथ 10 डिग्री सेल्सियस से कम रहने की संभावना है.
राज्य में घने कोहरे की स्थिति: वहीं मौसम विभाग की मानें तो प्रेदश में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है. अभी राज्य में अधिकतम तापमान अधिकांश जगहों पर 14°C -16°C के बीच दर्ज किया जा रहा है. इसके साथ ही अगले 5 दिनों के दौरान राज्य के कुछ जगहों पर घने कोहरे का भी पूर्वानुमान है.