पटना: कोरोना महामारी के वैक्सीन को लेकर बिहार स्वास्थ्य विभाग पूरी तैयारी कर चुका है. संक्रमण से बचाव हेतु पहले चरण के टीकाकरण को लेकर कोल्ड चेन भी तैयार हो गया है. स्वास्थ विभाग पहले चरण में केंद्र से मिलने वाले कोरोना वायरस के वैक्सीन को कोल्ड स्टोरेज में एकत्र करने और उसे जिलों तक पहुंचाने को लेकर तैयार है.
स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव मनोज कुमार ने बताया कि पहले चरण के कोरोना वायरस के टीकाकरण को लेकर विभाग में उपलब्ध संसाधन पर्याप्त हैं. स्वास्थ्य समिति के तहत पटना स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में तीन मंजिले भवन में कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था है. यहां पहले से ही विभिन्न टीकाकरण अभियान के तहत अलग-अलग रोगों के व्यक्ति रखे जाते रहे हैं. इस कोल्ड स्टोरेज की क्षमता 6 लाख वैक्सीन को एक बार में रखने की है.