पटना: मसौढ़ी में कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले कोचिंग संस्थानों पर कार्रवाई शुरू हो गई है. एसडीएम विभिन्न कोचिंग संस्थानों में जांच अभियान चला रहे हैं. इसको लेकर कोचिंग संस्थानों में हड़कंप मची है. इसके साथ ही कोरोना की रोकथाम के लिए बनाए गए गाइडलाइन के पालन के लिए एसडीएम जागरूकता भी फैला रहे हैं.
कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर कार्रवाई, मसौढ़ी में कोचिंग सील - मसौढ़ी खबर
मसौढ़ी में कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले कोचिंग संस्थानों पर कार्रवाई शुरू हो गई है. गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर मसौढ़ी के एक कोचिंग को सील कर दिया गया. एसडीएम के आदेश के बाद अंचलाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने यह कार्रवाई की.
कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर मसौढ़ी के एक कोचिंग को सील कर दिया गया. एसडीएम के आदेश के बाद अंचलाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने यह कार्रवाई की. एसडीएम ने मसौढ़ी के सभी कोचिंग संचालकों और स्कूलों को गाइडलाइन के पालन के लिए सख्त हिदायत दी.
मसौढ़ी में एसडीएम ने कई कोचिंग संस्थानों की जांच की और देखा कि कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन हो रहा है या नहीं. गांधी मैदान के पास चल रहे एक कोचिंग संस्थान में 50 फीसदी से अधिक बच्चों को पढ़ाया जा रहा था. इसके चलते एसडीएम ने अंचलाधिकारी को आदेश दिया कि कोचिंग को सील कर दिया जाए.