बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोचिंग संचालक निर्धारित गाइडलाइन के तहत सरकार से शिक्षण संस्थान खोले जाने की कर रहे मांग

राज्य में 11 अप्रैल तक शिक्षण संस्थान बंद है. वहीं, कोचिंग संस्थानों के संचालकों ने इसके बाद सीनियर बच्चों के लिए निर्धारित गाइडलाइन के तहत शिक्षण संस्थान खोलने की अनुमति मांगी है.

coaching operator demand for opening educational institutes from government in bihar
coaching operator demand for opening educational institutes from government in bihar

By

Published : Apr 8, 2021, 5:56 PM IST

पटना:बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर राज्य सरकार ने 11 अप्रैल तक शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का निर्देश दिया है. वहीं, आशंका जताई जा रही है कि 11 अप्रैल के बाद भी शिक्षण संस्थान बंद रह सकते हैं. लेकिन राजधानी के कई कोचिंग संचालक सरकार से सीनियर बच्चों के लिए निर्धारित गाइडलाइन के तहत शिक्षण संस्थान खोलने की अनुमतिमांगी है.

ये भी पढ़ें- पटना में कोरोना संक्रमण, शिक्षकों ने मानव शृंखला बनाकर की संस्थान खोलने की मांग

पटना के प्रख्यात शिक्षाविद् और सिविल सर्विसेज की तैयारी कराने वाले शिक्षक गुरु रहमान ने कहा कि लॉकडाउन के कारण 1 साल से शिक्षण संस्थान बंद रहे हैं. ऐसे में छोटे-बड़े कोचिंग या अन्य शिक्षण संस्थान के संचालकों को काफी परेशानी हो रही है. अब एक बार फिर से संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार ने कुछ दिनों के लिए सभी शिक्षण संस्थान को बंद कर दिए हैं. इससे जो शिक्षण संस्थान धीरे-धीरे पटरी पर आने शुरू हुए थे, वो फिर से बेपटरी होते जा रहे हैं. वहीं, कोचिंग संचालकों के लिए काफी मुश्किल हो रहा है.

पेश है रिपोर्ट

सरकार पर आरोप

इसके अलावा गुरू रहमान ने आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रदेशभर के सिर्फ शिक्षण संस्थान ही बंद किए गए है. लेकिन बाजार, सिनेमा हॉल और मॉल इत्यादि सभी खुले हुए हैं. इसलिए उन्होंने गाइडलाइन के तहत शिक्षण संस्थान खोलने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details