बाढ़:अथमलगोला सीओ पंकज कुमार ने प्रखंड विकास कार्यालय के पास मास्क चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान दर्जनों लोगों से जुर्माना वसूला गया. जबकि कई लोगों को सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया गया.
बाढ़: अथमलगोला CO ने चलाया मास्क चेकिंग अभियान, कई लोगों से वसूला गया जुर्माना - Covid 19 vaccine
प्रखंड विकास कार्यालय के पास सीओ ने मास्क चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने 18 लोगों से 900 रुपए का जुर्माना भी वसूला.
![बाढ़: अथमलगोला CO ने चलाया मास्क चेकिंग अभियान, कई लोगों से वसूला गया जुर्माना बाढ़](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-08:56:00:1600701960-bh-pat-barh-04-mask-cheking-special-bh10038-21092020200909-2109f-1600699149-576.jpg)
18 लोगों से वसूला गया जुर्माना
सीओ पंकज कुमार ने बताया कि कोरोना का प्रकोप अभी इलाके से पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है इस वजह से प्रखंड कार्यालय गेट के पास मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान एनएच 31 से गुजरने वाले बिना मास्क पहने 18 लोगों से 900 रुपए का जुर्माना वसूला गया. जबकि बेवजह सड़क पर घूम रहे कई लोगों को सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया गया.
सरकारी नियमों का पालन करने की अपील
सीओ पंकज कुमार ने कहा कि सरकार ने लोगों के सुरक्षा के लिए ही सामाजिक दूरी नियम और मास्क पहनना अनिवार्य किया है. उन्होंने कहा कि लोग खुद से इस नियम का पालन करें. उन्होंने लोगों से सरकारी नियमों के पालन करने की अपील की.