बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना के मसौढ़ी में खुला 11 वां CNG फिलिंग स्टेशन

प्रदूषण नियंत्रण के राज्य सरकार की ओर से सीएनजी को बढ़ावा दिया जा रहा है. खासकर राजधानी पटना व आसपास वाले इलाके में CNG वाहनों को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसके लिए नये CNG स्टेशन खोला जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

CNG fuel
CNG fuel

By

Published : Oct 13, 2021, 9:37 PM IST

पटनाःराजधानी पटना(Patna) से सटे मसौढ़ी में बुधवार को 11 वां सीएनजी स्टेशन खुला. यह स्टेशन मसौढ़ी फिलिंग स्टेशन (बीपीसीएल) परिसर में खुला. इसका उद्घाटन गेल इंडिया के बिहार महाप्रबंधक एके सिन्हा ने किया. यह चौबीसों घंटे सातों दिन चालू रहेगा. जल्द 6-7 किलोमीटर पर एक सीएनजी स्टेशन खोलने पर कंपनी की ओर से काम किया जा रहा है. इसके लिए सर्वे कराया जा रहा है.

इन्हें भी पढ़ें- वीटीआर में बाघ की मौत, गन्ने के खेत में मिला शव, दो बाघों के बीच संघर्ष में मौत की आशंका

एके सिन्हा ने बताया कि बहुत जल्द पेट्रोल पंप की तरह सीएनजी स्टेशन भी शहर के प्रमुख इलाके में दिखेंगे. कंपनी का प्रयास है कि कम से कम 7 किलोमीटर के दायरे में एक सीएनजी स्टेशन हो. उन्होंने आगे कहा कि राजधानी पटना, बाइपास सहित नेशनल हाइवे के विभिन्न मार्गों पर सभी सीएनजी स्टेशन 24 घंटे सेवा देंगे. फिलहाल प्रखंड स्तर पर सीएनजी स्टेशन के लिए सर्वे किया जा रहा है.

इन्हें भी पढ़ें-...तो अपनी जान पर खेलकर कई लोगों की जिंदगी बचा गया विकेश, पढ़ें रिपोर्ट

एके सिन्हा ने आगे कहा कि इसी के तहत पटना जिले के मसौढ़ी मे 11वां सीएनजी स्टेशन खोला गया है. इससे सीएनजी वाहन चालकों को आसानी से सीएनजी मिल पायेगी. फिलहाल पटना जिले में दस सीएनजी स्टेशन है, जिसमें नौबतपुर, रूकनपुरा, बायपास, गोला रोड, सगुना मोड़, दीघा, बिहटा, कंकडबाग, दीदारगंज शामिल है. उन्होंने आगे बताया कि फिलहाल इन सभी सीएनजी स्टेशन से हर दिन 60 हजार किलो से अधिक सीएनजी की सप्लाई हो रही है. मौके पर कंपनी के सेल्स अधिकारी अनुराग बिसनोई, एमएस नायडू और मसौढ़ी फिलिंग स्टेशन के इंचार्ज पवन कुमार मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details