बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दीदारगंज पेट्रोल पंप पर अफरातफरी, CNG लीक होने से लोग घर छोड़कर भागे - etv bharat

राजधानी पटना में सीएनजी गैस लीक (CNG gas leak in Patna) होने से लोगों में हड़कंप मच गया. घटना दीदारगंज थाना क्षेत्र के धर्मशीला पेट्रोलपंप के पास की है. जहां सीएनजी गैस लीक होते देख पेट्रोलपंप कर्मचारियों और स्थानीय लोगों में अफरा तफरी मच गई. फायर ब्रिगेड कर्मचारी मामले की जांच में जुट गए हैं.

raw
raw

By

Published : Jan 19, 2022, 11:25 AM IST

Updated : Jan 19, 2022, 11:57 AM IST

पटना:राजधानी पटना में सीएनजी गैस लीक (CNG leak at petrol pump in Patna) होने से लोगों में हड़कंप मच गया. घटना दीदारगंज थाना क्षेत्र के धर्मशीला पेट्रोलपंप के पास की है. जहां सीएनजी गैस लीक होते देख पेट्रोल पंप कर्मचारियों और स्थानीय लोगों में अफरा तफरी मच गई. फायर ब्रिगेड कर्मचारी मामले की जांच में जुट गए हैं.

दरअसल, दीदारगंज थाना क्षेत्र के धर्मशीला पेट्रोल पंप पर सीएनजी गैस लीक होने लगी. गैस लीक होते देख पेट्रोल पंप कर्मचारियों और स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. पेट्रोल पंप कर्मचारी और स्थानीय लोग मौके से भागने लगे. स्थिति को अनियंत्रित होता देख कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की दो यूनिट गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया.

पटना में सीएनजी गैस लीक

वहीं, इस हादसे से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. फिलहाल फायर ब्रिगेड ऑफिसर अजय कुमार शर्मा ने बताया कि वो तीन छोटे दमकल फॉर्म कंपाउंड के साथ एहतियात के तौर पर मौके पर पहुंचे थे, लेकिन इसकी जरूरत ही नहीं पड़ी है. रिसाव हल्का था जिसे इंजीनियर ने ठीक कर दिया, अब स्थिति नियंत्रण में है. जब तक पाइप सही नहीं हो जाते हैं, तब तक हम लोग यही रहेंगे.

ये भी पढ़ें-VIDEO: बगहा में धू-धू कर धधक उठे 25 घर, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से बेकाबू हुई आग, देखें तबाही का मंजर

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 19, 2022, 11:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details