बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले सीएम योगी- नीतीश से पहले बिहार में गरीब जनता को लूटने वाली सरकार थी - यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ

बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी बिहार का एक दूसरे से चोली दामन का साथ है. हम रामजन्मभूमि से भाजपा के लिए वोट मांगने रामगढ़ आए हैं. देश में नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में देश विकास कर रहा है.

सीएम योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ

By

Published : Oct 21, 2020, 10:56 AM IST

Updated : Oct 21, 2020, 11:51 AM IST

कैमूरः बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी के स्टार प्रचारक के रूप में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ इन दिनों बिहार दौरे पर हैं. इस दौरान मंगलवार को उन्होंने कैमूर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार से पहले गरीब जनता को लूटने वाली सरकार थे.

मंच से बोलते सीएम योगी आदित्यनाथ

'रामजन्मभूमि से भाजपा के लिए वोट मांगने आए हैं'
रामगढ़ में चुनावी सभा के दौरान सीएम योगी कांग्रेस और राजद पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि यूपी बिहार का एक दूसरे से चोली दामन का साथ है. हम रामजन्मभूमि से भाजपा के लिए वोट मांगने रामगढ़ आए हैं. देश में नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में देश विकास कर रहा है. तो वहीं बिहार नीतीश के नेतृत्व में विकास कर रहा है. बिहार में फिर एनडीए की गठबंधन वाली सरकार पूरी बहुमत से बनेगी.

लोगों को संबोधित करते सीएम योगी आदित्यनाथ

भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मांगे वोट
सीएम योगी ने लालू परिवार पर कटाछ करते हुए कहा कि नीतीश सरकार से पहले बिहार में परिवारवाद वाली, घोटाला वाली,गरीबों के पैसे लूटने वाली सरकार थी. जिससे बिहार में आज तक विकास नहीं हुआ. यूपी सीएम ने रामगढ़ हाई स्कूल परिसर में सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह के लिए जनता से वोट मांगे.

इस दौरान केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, एमएलसी संतोष सिंह समेत बीजेपी के कई नेता मौजूद थे. सीएम योगी के भाषण सुनने के लिए काफी संख्या में कार्यकर्ता के साथ आम लोग भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंःपालीगंज में बोले तेजस्वी- नीतीश से नहीं संभल रहा बिहार, अब बनने जा रही महागठबंधन की सरकार

जोर शोर से चल रही चुनावी सभाएं
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होने जा रहा है. जिसमें पहले चरण 28 अक्टूबर को 71 सीटों पर दूसरे चरण 3 नवंबर को 94 सीटों पर और तीसरे चरण 7 नवंबर को 78 सीटों पर चुनाव होगा. इन चुनावों को लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियों की चुनावी सभा जोर शोर से चल रही है.

Last Updated : Oct 21, 2020, 11:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details