कैमूरः बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी के स्टार प्रचारक के रूप में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ इन दिनों बिहार दौरे पर हैं. इस दौरान मंगलवार को उन्होंने कैमूर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार से पहले गरीब जनता को लूटने वाली सरकार थे.
'रामजन्मभूमि से भाजपा के लिए वोट मांगने आए हैं'
रामगढ़ में चुनावी सभा के दौरान सीएम योगी कांग्रेस और राजद पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि यूपी बिहार का एक दूसरे से चोली दामन का साथ है. हम रामजन्मभूमि से भाजपा के लिए वोट मांगने रामगढ़ आए हैं. देश में नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में देश विकास कर रहा है. तो वहीं बिहार नीतीश के नेतृत्व में विकास कर रहा है. बिहार में फिर एनडीए की गठबंधन वाली सरकार पूरी बहुमत से बनेगी.
भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मांगे वोट
सीएम योगी ने लालू परिवार पर कटाछ करते हुए कहा कि नीतीश सरकार से पहले बिहार में परिवारवाद वाली, घोटाला वाली,गरीबों के पैसे लूटने वाली सरकार थी. जिससे बिहार में आज तक विकास नहीं हुआ. यूपी सीएम ने रामगढ़ हाई स्कूल परिसर में सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह के लिए जनता से वोट मांगे.