पटनाःमुख्यमंत्री नीतीश कुमार 1अन्ने मार्ग के नेक संवाद से जॉर्ज फर्नांडिस की आदमकद प्रतिमा का अनावरण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से करेंगे. यह प्रतिमा मुजफ्फरपुर के सिटी पार्क में स्थापित की गई है. इस मौके पर मुख्यमंत्री आवास पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी, मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री सुरेश कुमार शर्मा और मंत्री श्याम रजक भी मौजूद रहेंगे.
फेसबुक और ट्विटर अकाउंट पर होगा लाइव
कार्यक्रम को मुख्यमंत्री सचिवालय के फेसबुक और ट्विटर अकाउंट पर लाइव किया जाएगा. साथ ही भवन निर्माण विभाग और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के भी सोशल साइट पर इसका लाइव होगा. बता दें कि जॉर्ज फर्नांडिस जदयू के संस्थापक थे. वे एनडीए के संयोजक और बड़े समाजवादी नेता भी थे. मुजफ्फरपुर से सांसद भी रहे और केंद्र में मंत्री भी बने.