पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना वायरस के खतरे को लेकर लगातार बैठक कर रहे हैं. आज भी सभी जिलों के डीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे. विशेषकर बॉर्डर वाले जिलों के डीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में वहां की हालात पर चर्चा करेंगे. नीतीश कुमार ने कोरोना को लेकर एक के बाद एक कई बड़ें फैसले लिए हैं. उन फैसलों के अमल को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में रिपोर्ट भी लेंगे.
मुख्यमंत्री आवास एक अणे मार्ग में आज नीतीश कुमार आलाधिकारियों के साथ कोरोना वायरस की स्थिति की समीक्षा करेंगे. सभी जिलों के डीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूरी रिपोर्ट लेंगे. मुख्यमंत्री ने कोरोना को लेकर कई बड़े फैसले लिए हैं. लॉक डाउन के बाद क्या स्थिति है? उन फैसलों को सही ढंग से लागू किया जा रहा है या नहीं ? इसके बारे में भी जानकारी लेंगे. मुख्य सचिव स्तर पर भी लगातार बैठकें हो रही हैं. आज क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में जो रिपोर्ट मुख्यमंत्री को मिलेगा, उसके हिसाब से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी डीएम को निर्देश दे सकते हैं.
प्रदेश के सभी DM के साथ CM करेंगे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, कोरोना पर होगी चर्चा - nitish kuamr
दिल्ली सहित कुछ राज्यों में बिहारी मजदूरों की परेशानी लॉक डाउन से बढ़ गई है. इस पर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बैठक में चर्चा करेंगे. साथ ही प्रदेश के बॉर्डर इलाकों के डीएम को कई महत्वपूर्ण निर्देश दे सकते हैं.
बिहारी मजदूरों पर होगी चर्चा
दिल्ली सहित कुछ राज्यों में बिहारी मजदूरों की लॉक डाउन से परेशानी बढ़ गई है. इस पर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बैठक में चर्चा करेंगे. साथ ही प्रदेश के बॉर्डर इलाकों के डीएम को कई महत्वपूर्ण निर्देश दे सकते हैं. शनिवार को मुख्यमंत्री ने बॉर्डर इलाके में ही बाहर से आ रहे मजदूरों को रहने और खाने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया था. इसके लिए 100 करोड़ की राशि पहले ही मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन विभाग को जारी कर चुके हैं.
बिहार में शनिवार तक 11 पॉजिटिव
बिहार में कोरोना वायरस के अब तक 11 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. इसमें एक की मौत हो चुकी है. 10 का इलाज चल रहा है. सरकार की तरफ से पूरी कोशिश हो रही है कि कोरोना संक्रमण ज्यादा ना फैले. इसकों लेकर हर संभव प्रयास की जा रही है. कोरोना उन्मूलन कोष के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग को जरूरी सामान खरीदने का निर्देश पहले ही मुख्यमंत्री दे चुके हैं.