बिहार

bihar

ETV Bharat / state

21 जनवरी को नहीं 19 जनवरी को बनेगी मानव श्रृंखला, CM ने दिए संकेत - human chain will make on 19 January

इस बार 21 जनवरी मंगलवार पड़ रहा है, इसलिए अब सरकार 19 जनवरी रविवार को मानव श्रृंखला बनाने पर विचार कर रही है.

PATNA
सीएम नीतीश कुमार

By

Published : Nov 28, 2019, 9:54 AM IST

पटनाःनशा मुक्ति दिवस समारोह में मुख्यमंत्री ने 21जनवरी 2020 को फिर से बिहार में मानव श्रृंखला बनाने की घोषणा की थी. लेकिन अब सरकार 21 जनवरी की जगह 19 जनवरी रविवार को ही मानव श्रृंखला बनाने पर विचार कर रही है. इसका संकेत अपने चेंबर में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया है.

19 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाने पर विचार
नशा मुक्ति और जल जीवन हरियाली के प्रति जागरूकता को लेकर एक बार फिर से सरकार मानव श्रृंखला बनाने की तैयारी कर रही है. पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने नशामुक्ति समारोह में 21 जनवरी को आयोजन करने की घोषणा की थी. पहले भी कई बार 21 जनवरी को ही मानव श्रृंखला बनायी गयी थी. लेकिन इस बार 21 जनवरी मंगलवार पड़ रहा है इसलिए अब सरकार 19 जनवरी रविवार को मानव श्रृंखला बनाने पर विचार कर रही है.

जानकारी देते संवाददाता

'इस बार पहले का रिकॉर्ड भी तोड़ा जाएगा'
मुख्यमंत्री ने इसके संकेत दिए हैं और यह भी कहा है कि इसके लिए फिर से प्रचार प्रसार करना होगा. मुख्यमंत्री ने नशामुक्ति समारोह में कहा था कि मानव श्रृंखला का इस बार पहले का रिकॉर्ड भी तोड़ा जाएगा. इसलिए मंगलवार को चूंकी कार्य दिवस होता है, इसलिए स्कूल कॉलेज और सरकारी कार्यालय भी खुले रहेंगे. ऐसे में जो मानव श्रृंखला बनाने का सरकार का अभियान है वह सफल नहीं होगा. इसलिए रविवार को ही मानव श्रृंखला बनाने की तैयारी की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः बिहार विधानसभा में प्याज पर हंगामा, बिस्कोमान में बिक्री पर रोक को लेकर सरकार से सवाल

अभियान की समीक्षा करेंगे सीएम
जल जीवन हरियाली अभियान 26 अक्टूबर को लॉन्च किया गया था. मुख्यमंत्री दिसंबर में फिर से यात्रा पर निकलने वाले हैं. सीएम जिलों में पंचायत स्तर पर जाकर इस अभियान की समीक्षा करेंगे. सरकार 3 साल में 24000 करोड़ से अधिक की राशि जल जीवन हरियाली अभियान पर खर्च करने वाली है. मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को इस अभियान के प्रति सरकार जागरूक करने की कोशिश करेगी. बहरहाल मुख्यमंत्री के संकेत से साफ लग रहा है कि 19 जनवरी को ही अब मानव श्रृंखला बनायी जाएगी. हालांकि इसकी औपचारिक घोषणा अभी नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details