पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पथ निर्माण विभाग की समीक्षा बैठककी. मुख्यमंत्री ने गंगा नदी पर बन रहे 9 मेगा पुलों का काम समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने पथ निर्माण विभाग को सड़कों की मरम्मत खुद करने के लिए कहा.
ये भी पढ़ें :CM नीतीश की ऊर्जा विभाग के साथ बैठक, एक बार फिर बोले- पूरे देश में बिजली की एक दर हो
मुख्यमंत्री ने ली महत्वपूर्ण परियोजनाओं की जानकारी
बैठक में निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने प्रस्तुतीकरण के जरिए पथ निर्माण विभाग की महत्वपूर्ण परियोजनाओं की जानकारी सीएम को दी. उन्होंने गंगा नदी पर बनाये जा रहे पुलों, मेगा प्रोजेक्ट्स आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने पथ निर्माण विभाग की मेगा परियोजनाओं के काम की विषेश रूप से जानकारी ली. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि गंगा नदी पर निर्माणाधीन 9 मेगा पुल परियोजनाओं को समय सीमा के अंदर पूरा करें.