बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश कुमार का निर्देश- तय समय में पूरा करें गंगा नदी पर 9 पुलों का निर्माण - सीएम की समीक्षा बैठक

सीएम नीतीश कुमार ने पथ निर्माण विभाग के साथ वीडियो कन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक की. बैठक में सीएम ने गंगा नदी पर 9 मेगा पुलों का निर्माण कार्य समय सीमा के अंदर पूरा करने समेत कई और जरूरी निर्देश दिए.

पटना
पटना

By

Published : May 23, 2021, 9:15 AM IST

Updated : May 23, 2021, 9:38 AM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पथ निर्माण विभाग की समीक्षा बैठककी. मुख्यमंत्री ने गंगा नदी पर बन रहे 9 मेगा पुलों का काम समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने पथ निर्माण विभाग को सड़कों की मरम्मत खुद करने के लिए कहा.

ये भी पढ़ें :CM नीतीश की ऊर्जा विभाग के साथ बैठक, एक बार फिर बोले- पूरे देश में बिजली की एक दर हो

मुख्यमंत्री ने ली महत्वपूर्ण परियोजनाओं की जानकारी
बैठक में निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने प्रस्तुतीकरण के जरिए पथ निर्माण विभाग की महत्वपूर्ण परियोजनाओं की जानकारी सीएम को दी. उन्होंने गंगा नदी पर बनाये जा रहे पुलों, मेगा प्रोजेक्ट्स आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने पथ निर्माण विभाग की मेगा परियोजनाओं के काम की विषेश रूप से जानकारी ली. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि गंगा नदी पर निर्माणाधीन 9 मेगा पुल परियोजनाओं को समय सीमा के अंदर पूरा करें.

इन परियोजनाओं को जल्द पूरा किया जाएगा
मुख्यमंत्री ने मुंगेर घाट रेल-सह-सड़क पुल के बारे में कहा कि इसका शिलान्यास वर्ष 2003 में अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था. अब यह बनकर तैयार है. इसके एप्रोच रोड के बचे हुए 650 मीटर के काम को जल्द से जल्द पूरा करें.

उन्होंने कहा कि कच्ची दरगाह से बिदुपुर पुल, बक्सर के पुराने पुल का जीर्णोद्धार, राजेन्द्र सेतु के समानांतर नए 6 लेन अंटाघाट से सिमरिया पुल का निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा किया जाए. महात्मा गांधी सेतु के समानांतर नया 4 लेन पुल, मनिहारी से साहेबगंज के बीच निर्माणाधीन नया पुल एवं विक्रमशिला सेतु के कार्य में भी तेजी लाई जाए.

साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि पथों एवं पुलों के बेहतर निर्माण के साथ-साथ उनका मेंटेनेंस करने के लिये हम लोग प्रतिबद्ध हैं. पथों का मेंटेनेंस विभागीय स्तर पर ही हो. विभाग के इंजीनियर इसमें सक्रिय भूमिका निभाएं. इससे लागत में कमी आयेगी और गुणवता भी बेहतर होगी.

Last Updated : May 23, 2021, 9:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details