पटना:देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री जगजीवन राम की जयंती पर आज बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने उन्हें याद किया. सीएम नीतीश कुमार ने आज इस मौके पर लोक संवाद में जगजीवन राम के तैल चित्र पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें याद किया. इस मौके पर बिहार राज्य बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य उदय कांत मिश्र भी मौजूद रहे. उन्होंने भी जगजीवन राम को श्रद्धांजलि अर्पित की.
इसे भी पढ़ें:जगजीवन राम पर लिखी पुस्तक पाठ्यक्रम में शामिल, दक्षिण के विश्वविद्यालय में होगी पढ़ाई
कोरोना के कारण नहीं हो रहे आयोजन
आपको बता दें कि कोरोना के कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीएम आवास में ही महापुरुषों की जयंती और पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर रहे हैं और श्रद्धांजलि दे रहे हैं. क्योंकि कोरोना के कारण इस समय महापुरूषों की जयंती पर कोई बड़ा कर्याक्रम आयोजित कर पाना संभव नहीं है. वहीं सरकार की ओर से कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सभी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक भी लगा दी गई है.