पटना: प्रदेश में सभी जगह तालाबों और पार्कों का निर्माण होगा. ताकि बिहार के लोग स्वच्छ हवा ले सकें. साथ ही जल संचय करने के लिए तालाब और अच्छी सेहत के लिए पार्क जरूरी है. इसलिए कृषि के पटवन में कोई दिक्कत ना हो इसलिए बिहार के सभी जगहों पर तालाब का निर्माण किया जायेगा.
पटना: CM नीतीश कुमार ने दिया तालाब के सौन्दर्यीकरण का आदेश - तालाब की मरम्मती
मच्छरियावां में झंडोत्तोलन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फतुहां के सोनारू गांव पहुंचे. जहां जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत बदहाल अवस्था वाले तालाबों का निरीक्षण किया. स्थानीय लोगों की मांग पर मुख्यमंत्री ने पटना डीएम कुमार रवि को तालाब की मरम्मती, पक्की सीढ़ियां और पेड़ लगाने के साथ उसके पास पार्क बनाने का भी निर्देश दिया.
मच्छरियावां में झंडोत्तोलन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फतुहां के सोनारू गांव पहुंचे. जहां जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत बदहाल अवस्था वाले तालाबों का निरक्षण किया. स्थानीय लोगों की मांग पर मुख्यमंत्री ने पटना डीएम कुमार रवि को तालाब की मरम्मती, पक्की सीढ़ियां और पेड़ लगाने के साथ उसके पास पार्क बनाने का भी निर्देश दिया.
'तालाबों का हो सौन्दर्यीकरण'
जेडीयू सेवादल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विशन कुमार बिट्टू ने बताया कि मुख्यमंत्री को पहले इस तालाब के बारे अवगत कराया गया था. जिसे देखने वो यहां पहुंचे. वहीं, ग्रामीणों के कहने पर तालाब का काम पूरा करने का आदेश भी दिया है. जल-जीवन-हरियाली को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि को यह आदेश दिया कि इस तालाब का सौन्दर्यीकरण हो साथ ही यह तालाब के पास एक सुंदर पार्क का भी निर्माण हो. ताकि लोग स्वच्छ हवा लेकर स्वस्थ रहें.